क्या वापस आ रहा है इंडियाज गॉट लेटेंट शो? इस सवाल को सुनते ही जानिए क्या बोले कॉमेडियन समय रैना

    India Got Latent Show Comeback: लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं—इस बार किसी विवाद को लेकर नहीं, बल्कि अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी को लेकर.

    India got latent comback Samay Raina Show reacted video viral
    Image Source: Instagram

    India Got Latent Show Comeback: लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं—इस बार किसी विवाद को लेकर नहीं, बल्कि अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी को लेकर. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान के बाद समय रैना को शो के सभी एपिसोड हटाने पड़े थे, और उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. लेकिन अब, काफी समय बाद वह एक बार फिर कॉमेडी की दुनिया में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं.

    नया टूर, नई ऊर्जा

    समय रैना ने हाल ही में अपने नए इंटरनेशनल कॉमेडी टूर की घोषणा की है. इस टूर के तहत वे 5 जून से 20 जून के बीच यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में परफॉर्म करेंगे. यह खबर आते ही उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर भी उनके इस ऐलान को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. एक यूजर ने लिखा, “समय को फिर स्टेज पर देखकर अच्छा लगेगा.” वहीं, एक और फैन ने कहा, “समय की स्माइल वापस आ गई, यही काफी है.”

    विवाद के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए

    अपने टूर की घोषणा के बाद समय रैना हाल ही में एक बार फिर सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए. उन्हें मुंबई में आयोजित एक वेब सीरीज ‘है जुनून’ की स्क्रीनिंग में देखा गया. नीली टी-शर्ट और कंफर्टेबल लुक में समय ने फैंस के साथ घुल-मिलकर बातें कीं और सेल्फी भी क्लिक कराईं.

    इसी दौरान जब एक पैपराजी ने उनसे उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की वापसी को लेकर सवाल पूछा तो समय पहले तो चौंक गए और फिर मुस्कराते हुए कुछ कहने ही वाले थे कि उनके साथ आए दोस्त ने उन्हें वहां से हटा लिया. जाते-जाते समय ने हंसते हुए पैपराजी की ओर देखा और कुछ न कहते हुए ही आगे बढ़ गए.

    'है जुनून' पर भी बोले समय

    स्क्रीनिंग में जब किसी ने समय से ‘है जुनून’ के बारे में राय जाननी चाही, तो उन्होंने ईमानदारी से कहा, “मैंने ये सीरीज नहीं देखी है. मैं तो बस अपने दोस्त के साथ आया हूं.” समय का यह बिंदास और स्पष्ट जवाब एक बार फिर उनके पुराने अंदाज़ की झलक दे गया.

    फैंस के लिए है सरप्राइज़ का समय

    समय रैना का यह कमबैक केवल एक टूर नहीं बल्कि एक संकेत है कि वह अब पूरी तरह तैयार हैं. कॉमेडी के मंच पर फिर से लोगों को हंसाने के लिए उनका जोश और उत्साह देखने लायक है.

    यह भी पढ़ें: क्या लॉफ्टर शेफ में अब खाना नहीं बनाएंगे एक्टर्स? शो में हुई भैंसों की एंट्री; जानें क्या है मेकर्स का प्लान?