क्या चहल के लिए महवश ने डाला VIDEO? बोलीं- जा तुझे माफ किया; पोस्ट वायरल

    RJ महवश इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं. चहल के तलाक के बाद से दोनों को कई बार साथ देखा गया है, यहां तक कि महवश आईपीएल मैच में भी चहल को सपोर्ट करने पहुंची थीं.

    क्या चहल के लिए महवश ने डाला VIDEO? बोलीं- जा तुझे माफ किया; पोस्ट वायरल
    Image Source: Social Media

    RJ महवश इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं. चहल के तलाक के बाद से दोनों को कई बार साथ देखा गया है, यहां तक कि महवश आईपीएल मैच में भी चहल को सपोर्ट करने पहुंची थीं. इसी बीच महवश ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्रेकअप को लेकर बात कर रही हैं. लोग इस वीडियो को चहल से जोड़कर देख रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि ये वीडियो शायद चहल के लिए ही है.


    वीडियो में क्या कहा महवश ने?

    वीडियो के साथ महवश ने कैप्शन लिखा  "जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं." वीडियो में वह कहती हैं कि  “आजकल के ब्रेकअप इतने गंदे क्यों होते हैं? ब्रेकअप को अपनी ज़िंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ. हमारी नफरत ही सामने वाले को पछताने नहीं देती. अगर तुम उसे माफ कर दोगे, तो वो आधा हो जाएगा. आखिरी पन्ना इतना कड़वा क्यों लिखना? एक दिन तुम भी आगे बढ़ जाओगे, वो भी. ये तुम्हारी चॉइस है – अपने साथ ईगो और दर्द रखना है या माफी और सुकून.” वीडियो के आखिर में महवश कहती हैं कि  "उसे कहो, जा तुझे माफ किया, तुझे पानी की कोई ख्वाहिश ही नहीं."

    RJ महवश इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं. चहल के तलाक के बाद से दोनों को कई बार साथ देखा गया है, यहां तक कि महवश आईपीएल मैच में भी चहल को सपोर्ट करने पहुंची थीं. इसी बीच महवश ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्रेकअप को लेकर बात कर रही हैं. लोग इस वीडियो को चहल से जोड़कर देख रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि ये वीडियो शायद चहल के लिए ही है. वीडियो में क्या कहा महवश ने? वीडियो के साथ महवश ने कैप्शन लिखा "जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं." वीडियो में वह कहती हैं कि “आजकल के ब्रेकअप इतने गंदे क्यों होते हैं? ब्रेकअप को अपनी ज़िंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ. हमारी नफरत ही सामने वाले को पछताने नहीं देती. अगर तुम उसे माफ कर दोगे, तो वो आधा हो जाएगा. आखिरी पन्ना इतना कड़वा क्यों लिखना? एक दिन तुम भी आगे बढ़ जाओगे, वो भी. ये तुम्हारी चॉइस है – अपने साथ ईगो और दर्द रखना है या माफी और सुकून.” वीडियो के आखिर में महवश कहती हैं कि "उसे कहो, जा तुझे माफ किया, तुझे पानी की कोई ख्वाहिश ही नहीं." सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया क्योंकि ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. कई लोगों की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई. एक यूजर ने लिखा, “चहल भाई सोच रहा होगा कितनी ऑसम है यार ये.” दूसरे ने कहा, “ये वीडियो तो पक्का चहल भाई के लिए है.” एक ने मजाक में लिखा, “एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे.” महवश का ये इमोशनल वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इस तरह लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए.

    सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

    क्योंकि ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. कई लोगों की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई. एक यूजर ने लिखा, “चहल भाई सोच रहा होगा कितनी ऑसम है यार ये.” दूसरे ने कहा, “ये वीडियो तो पक्का चहल भाई के लिए है.” एक ने मजाक में लिखा, “एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे.” महवश का ये इमोशनल वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इस तरह लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए.