कुलदीप ने रिंकू यादव को सच में मारा था थप्पड़? KKR ने नई वीडियो शेयर कर दी सफाई; जानें क्या कहा

    Rinku Singh Kuldeep Yadav Controversy: आईपीएल के मैदान पर सिर्फ रोमांच ही नहीं, बल्कि कई बार ऐसे हल्के-फुल्के पल भी सामने आते हैं जो सोशल मीडिया पर अलग ही रंग ले लेते हैं.

    Rinku Singh Kuldeep Yadav Controversy KKR Shares new video on social media
    Image Source: Social Media

    Rinku Singh Kuldeep Yadav Controversy: आईपीएल के मैदान पर सिर्फ रोमांच ही नहीं, बल्कि कई बार ऐसे हल्के-फुल्के पल भी सामने आते हैं जो सोशल मीडिया पर अलग ही रंग ले लेते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबले के बाद, जब रिंकू सिंह और कुलदीप यादव के बीच एक मज़ेदार बातचीत को कुछ लोगों ने गलत तरीके से समझ लिया.

    मैच के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुलदीप यादव, रिंकू सिंह को दो बार हल्के अंदाज़ में थप्पड़ मारते नजर आए. पहले तो यह एक मजाकिया पल लग रहा था, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने इसे ‘तनाव’ का नाम दे डाला और यह कयास लगने लगे कि दोनों खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव हो गया है.

     

    केकेआर ने वीडियो शेयर कर दी सफाई

    इस वायरल वीडियो पर लगते विवाद को शांत करने के लिए केकेआर ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक स्पष्टीकरण जारी किया. उन्होंने उसी बातचीत का एक विस्तारित वीडियो शेयर करते हुए मज़ेदार कैप्शन लिखा "मीडिया (सनसनी) बनाम दोस्तों के बीच की हकीकत! हमारे प्रतिभाशाली यूपी लड़के..." वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रिंकू और कुलदीप के बीच केवल दोस्ताना मजाक हो रहा था और उनके बीच किसी तरह की नाराजगी या तनाव नहीं था. वीडियो में दोनों खिलाड़ी हंसते-मुस्कुराते नज़र आते हैं, और उनके आसपास खड़े खिलाड़ी भी उसी पल का आनंद लेते दिखाई देते हैं.

    फैन्स ने ली राहत की सांस

    इस स्पष्टता के बाद फैन्स ने भी चैन की सांस ली और सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती की तारीफ की. रिंकू और कुलदीप, दोनों ही उत्तर प्रदेश से हैं और मैदान के बाहर भी अच्छी बॉन्डिंग साझा करते हैं.

    यह भी पढ़े: शादी के 18 साल बाद मैरी कॉम ने पति से लिया तलाक, कहा - किसी से नहीं चल रहा अफेयर