शादी के 18 साल बाद मैरी कॉम ने पति से लिया तलाक, कहा - किसी से नहीं चल रहा अफेयर

    भारत की मशहूर मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने आखिरकार अपने निजी जीवन से जुड़ी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने अपने पति करुंग ओनलर से तलाक की पुष्टि कर दी है.

    Boxer Mary Kom got divorced from her husband karung onkholer after 18 years of marriage
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    भारत की मशहूर मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने आखिरकार अपने निजी जीवन से जुड़ी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने अपने पति करुंग ओनलर से तलाक की पुष्टि कर दी है. बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक कानूनी नोटिस साझा किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों का आपसी सहमति से दिसंबर 2023 में तलाक हो चुका है, और अब वे इस अध्याय को पीछे छोड़ आगे बढ़ चुकी हैं.

    16 महीने बाद की तलाक की घोषणा

    आपको बता दें कि मैरी कॉम और करुंग ओनलर की शादी वर्ष 2005 में हुई थी. नोटिस के अनुसार, उनका तलाक 20 दिसंबर 2023 को पारंपरिक कानूनों के तहत, परिवारजनों और बुजुर्गों की उपस्थिति में हुआ था. हालांकि, तलाक की घोषणा 16 महीने बाद की गई है, जब अफवाहों और झूठी खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी.

    अफेयर की अटकलों पर लगाया विराम

    बीते कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर मैरी कॉम और हितेश चौधरी के बीच कथित रिश्तों को लेकर अफवाहें फैल रही थीं. हितेश कॉम के बिजनेस पार्टनर और मैरी कॉम बॉक्सिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं. कुछ दावे तो यहां तक गए कि उनका नाम एक अन्य महिला बॉक्सर के पति के साथ भी जोड़ा गया. मैरी कॉम ने इन सभी बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये झूठे, बेबुनियाद और अपमानजनक आरोप हैं. कानूनी नोटिस में उन्होंने कहा कि यदि मीडिया या अन्य लोग इस तरह की झूठी खबरें फैलाना जारी रखते हैं, तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगी. 

    मैरी कोम की उपलब्धियां

    मैरी कॉम भारत की सबसे सफल महिला मुक्केबाजों में से एक हैं. उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 6 गोल्ड सहित 8 मेडल जीत चुकी हैं. मैरी कोम एकमात्र महिला बॉक्सर जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उनकी उपलब्धियों के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री (2006), पद्म भूषण (2013) और पद्म विभूषण (2020) से नवाज़ा है.

    ये भी पढ़ें: