Rinku Singh: टीम इंडिया के उभरते क्रिकेट स्टार रिंकू सिंह अब मैदान से निकलकर सरकारी महकमे में भी अपने कदम रख चुके हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) के पद पर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति उन्हें देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने और यूपी का नाम रोशन करने के लिए सम्मानस्वरूप दी गई है. जहां एक ओर रिंकू सिंह की सगाई और शादी को लेकर सुर्खियां थीं, वहीं अब उन्हें मिली सरकारी नौकरी ने एक बार फिर उन्हें चर्चा का केंद्र बना दिया है.
BEO पद पर रिंकू सिंह की सैलरी कितनी होगी?
सरकारी नौकरी की बात हो और सैलरी का ज़िक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? सूत्रों के अनुसार, बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के तौर पर रिंकू सिंह की मासिक सैलरी लगभग ₹57,562 से ₹61,312 के बीच हो सकती है. इसमें शामिल हैं. बेसिक पे: ₹47,600, ग्रेड पे: ₹4,800, DA (महंगाई भत्ता),HRA (हाउस रेंट अलाउंस), TA (यात्रा भत्ता), इसके अलावा, उन्हें PF (प्रॉविडेंट फंड) और नेशनल पेंशन स्कीम जैसी सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा.
BEO पद पर रिंकू सिंह की ज़िम्मेदारियां क्या होंगी?
रिंकू सिंह को BEO बनाने का आधिकारिक पत्र बेसिक शिक्षा निदेशालय से जारी हो चुका है. इस पद पर उनकी प्रमुख जिम्मेदारियां होंगी. जिले में बेसिक शिक्षा व्यवस्था की निगरानी. सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारना. विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा माहौल तैयार करना. शिक्षकों और छात्रों के बीच समन्वय स्थापित करना. हालांकि रिंकू सिंह की शैक्षणिक योग्यता पर कई बार सवाल उठे हैं (मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह 9वीं कक्षा में फेल हुए थे), लेकिन उनका समर्पण, लोकप्रियता और युवाओं पर प्रभाव ही उन्हें इस सम्मानजनक भूमिका तक ले आया है.
करोड़ों की नेटवर्थ के बावजूद चुना सेवा का रास्ता
जहां रिंकू सिंह की नेटवर्थ पहले से ही करोड़ों में है. IPL, ब्रांड डील और BCCI कॉन्ट्रैक्ट से उनकी अच्छी कमाई होती है—फिर भी उन्होंने इस सरकारी पद को सम्मान के रूप में स्वीकार किया. यह दर्शाता है कि वे सिर्फ मैदान के नहीं, समाज के भी हीरो बनना चाहते हैं.
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया डेब्यू: 2023, अब तक खेले गए मैच: 2 वनडे, 33 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले, टोटल इंटरनेशनल रन: 600 , IPL टीम: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), स्टाइल: फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले क्रिकेटर रिंकू सिंह की लगी सरकारी नौकरी, शिक्षा विभाग में मिलेगी अहम जिम्मेदारी