सेनाओं में नेवी, राज्यों में महाराष्ट्र... रिपब्लिक डे परेड 2026 में किसकी झांकी रही बेस्ट? देखें लिस्ट

गणतंत्र दिवस परेड 2026 को लेकर लंबे समय से जिस विजेताओं की सूची का इंतजार किया जा रहा था, वह अब खत्म हो गया है.

Republic Day Parade 2026 Best Maharashtra Tableau Indian Navy
प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

Republic Day Parade 2026: गणतंत्र दिवस परेड 2026 को लेकर लंबे समय से जिस विजेताओं की सूची का इंतजार किया जा रहा था, वह अब खत्म हो गया है. रक्षा मंत्रालय ने इस साल की परेड में शामिल सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्तों और झांकियों के नतीजों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस बार मुकाबला बेहद कड़ा रहा और जजों को विजेताओं के चयन में कई पैमानों पर बारीकी से मूल्यांकन करना पड़ा.

तीनों सेनाओं में भारतीय नौसेना ने सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता का खिताब अपने नाम किया है, जबकि अर्धसैनिक बलों की श्रेणी में दिल्ली पुलिस को अवॉर्ड मिला है. राज्यों की झांकियों में महाराष्ट्र ने पहला स्थान हासिल कर सबका ध्यान खींचा.

सेनाओं के बीच किसने मारी बाजी?

तीनों सशस्त्र बलों-थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बीच इस साल कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. जजों के पैनल ने अनुशासन, सिंक्रोनाइजेशन और प्रस्तुति के आधार पर भारतीय नौसेना को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता घोषित किया.

कर्तव्य पथ पर नौसेना के जवानों की सधी हुई कदमताल और एकजुटता ने दर्शकों और निर्णायकों दोनों को प्रभावित किया. वहीं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की श्रेणी में दिल्ली पुलिस के मार्चिंग दस्ते को पहला स्थान मिला. दिल्ली पुलिस के जवानों ने अपनी ट्रेनिंग, समर्पण और जोश का शानदार प्रदर्शन किया.

मंत्रालयों की झांकियों में किसे मिला टॉप सम्मान?

मंत्रालयों और विभागों की झांकियों की श्रेणी में इस साल संस्कृति मंत्रालय की झांकी को सर्वश्रेष्ठ चुना गया. ‘वंदे मातरम’ थीम पर आधारित इस झांकी ने देश की सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया.

इसके अलावा CPWD (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) की ‘वंदे मातरम’ झांकी को स्पेशल प्राइज से सम्मानित किया गया, जिसे इसके क्रिएटिव डिजाइन और संदेश के लिए सराहा गया.

राज्यों की झांकियों में महाराष्ट्र नंबर वन

राज्यों की झांकियों की बात करें तो महाराष्ट्र ने पहला स्थान हासिल किया. महाराष्ट्र की झांकी का विषय था- 'गणेशोत्सव: आत्मनिर्भरता का प्रतीक'. इस झांकी ने पारंपरिक उत्सव के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के विचार को दर्शाया और अपनी भव्यता व कलात्मक प्रस्तुति से जजों का दिल जीत लिया.

दूसरे स्थान पर जम्मू-कश्मीर की झांकी रही, जिसमें वहां की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा और लोक नृत्यों को खूबसूरती से दर्शाया गया. तीसरा स्थान केरल की झांकी को मिला, जिसमें वाटर मेट्रो परियोजना और डिजिटल साक्षरता जैसे आधुनिक विषयों को शामिल किया गया था.

'पॉपुलर चॉइस' में जनता ने किसे चुना?

हर साल की तरह इस बार भी MyGov पोर्टल पर ऑनलाइन वोटिंग के जरिए जनता को अपनी पसंद चुनने का मौका दिया गया. ‘पॉपुलर चॉइस’ कैटेगरी में अलग-अलग श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा की गई.

  • सेनाओं की श्रेणी में: असम रेजिमेंट को बेस्ट मार्चिंग दस्ता चुना गया
  • CAPF श्रेणी में: CRPF जनता की पहली पसंद बनी

राज्यों की झांकियों में:

  • पहला स्थान – गुजरात की झांकी ‘वंदे मातरम: स्वदेशी का मंत्र’
  • दूसरा स्थान – उत्तर प्रदेश की ‘बुंदेलखंड की संस्कृति’
  • तीसरा स्थान – राजस्थान की ‘उस्ता कला’

मंत्रालयों की झांकियों में शिक्षा मंत्रालय को सबसे ज्यादा वोट मिले और वह ‘पॉपुलर चॉइस’ का विजेता बना.

ये भी पढ़ें- 'उसके साथ एक और बल्लेबाज होता तो...' हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने की शिवम दुबे की तारीफ