पत्रकार ने की तारीफ, जेलेंस्की ने धो डाला! कहा-पिछली बार भी आपने...माफी तक मांगनी पड़ी; ट्रंप भी हैरान

    मुलाक़ात के कुछ ही देर बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक अहम घोषणा की. उन्होंने बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है और अब एक प्रत्यक्ष वार्ता की योजना बन रही है.

    Reporter praise zelensky for his outfit president gave savage reply
    Image Source: Social Media

    वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई बैठक सिर्फ कूटनीति तक सीमित नहीं रही—इसमें कुछ हल्के-फुल्के लेकिन यादगार पल भी देखने को मिले.

    जहां एक ओर बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के गंभीर प्रयासों पर चर्चा हुई, वहीं जेलेंस्की ने पुरानी आलोचना का बेहद चतुर और विनोदी अंदाज़ में जवाब देकर सबका ध्यान खींच लिया.

    जेलेंस्की की वापसी इस बार सूट में

    पिछले कुछ समय से राष्ट्रपति जेलेंस्की को अक्सर खाकी टीशर्ट और कैज़ुअल लुक में देखा गया, जिस पर अमेरिकी मीडिया के कुछ वर्गों ने उन्हें निशाने पर लिया था. लेकिन इस बार व्हाइट हाउस में वह एक सजी-धजी सूट पहनकर पहुंचे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ब्रायन ग्लेनअबाउट ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, आप इस सूट में बहुत अच्छे लग रहे हैं. इस पर ट्रंप ने भी हामी भरते हुए कहा कि उन्होंने भी जेलेंस्की से यही बात कही थी. लेकिन जेलेंस्की यहां रुकने वाले नहीं थे. 

    उन्होंने पत्रकार की ओर देखते हुए मुस्कुराकर जवाब दिया कि और आप वही सूट पहने हुए हैं जो पिछली बार पहना था. यह जवाब सीधे उस पत्रकार की ओर था, जिसने कभी जेलेंस्की की टीशर्ट पहनने की आलोचना की थी. माहौल हल्का-फुल्का हो गया और पत्रकार सिर्फ इतना ही कह पाए इस बार आप वाकई बहुत शानदार लग रहे हैं.

    रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की दिशा में नई पहल

    मुलाक़ात के कुछ ही देर बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक अहम घोषणा की. उन्होंने बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है और अब एक प्रत्यक्ष वार्ता की योजना बन रही है, जिसमें पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठेंगे. इसके बाद एक त्रिपक्षीय बैठक (Trilateral Meeting) भी आयोजित की जाएगी जिसमें ट्रंप स्वयं मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगे.

    ट्रंप ने जताई उम्मीद

    राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की की सराहना करते हुए कहा यूक्रेन के राष्ट्रपति का यहां होना सम्मान की बात है. मुझे लगता है कि हालात बेहतर दिशा में जा रहे हैं. उन्होंने पुतिन के साथ हाल ही में हुई अपनी बैठक का ज़िक्र करते हुए कहा कि रूस की ओर से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं और अगर सबकुछ ठीक रहा, तो यह वार्ता शांति स्थापना की दिशा में एक ठोस कदम हो सकती है.

    यह भी पढ़ें: मोदी इफेक्ट! जब ट्रंप से मिलने पहुंची मेलोनी, नहीं मिलाए हाथ; इटली PM ने किया 'नमस्ते' देखें VIDEO