अब 15 मिनट में पूरा होगा दिल्ली से गुरुग्राम का सफर, टनल बनने से नहीं लगेगा जाम, जानें गडकरी का प्लान

    दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है. ट्रैफिक जाम में घंटों फंसे रहने की परेशानी जल्द ही बीते दिनों की बात हो सकती है.

    There will be relief from traffic jam between Delhi-Gurugram
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    नई दिल्ली: दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है. ट्रैफिक जाम में घंटों फंसे रहने की परेशानी जल्द ही बीते दिनों की बात हो सकती है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी है, जिसके तहत दिल्ली से गुरुग्राम के बीच टनल रोड बनने जा रही है. इसका मकसद साफ है — दिल्ली-एनसीआर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को एक स्मार्ट समाधान देना.

    टनल से बदलेगा सफर का अनुभव

    गडकरी ने बताया कि यह प्रस्तावित टनल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगी. फिलहाल यह सफर एक से डेढ़ घंटे तक का हो जाता है, लेकिन टनल के पूरा होते ही सिर्फ 15 मिनट में यह दूरी तय की जा सकेगी. मतलब, लोगों का 45 मिनट से ज्यादा का समय बचेगा, और ट्रैफिक का तनाव भी.

    क्यों जरूरी है यह टनल?

    दिल्ली और एनसीआर के शहरों को जोड़ने वाली सड़कें अक्सर भारी जाम का सामना करती हैं. ऑफिस टाइम हो या वीकेंड का मूड — गुरुग्राम जाना हो तो जाम के लिए तैयार रहना पड़ता है.

    गडकरी ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए कहा, "हम दिल्ली से गुरुग्राम के बीच यात्रा को सुविधाजनक और तेज़ बनाना चाहते हैं. इस टनल से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि वायु प्रदूषण में भी गिरावट आएगी."

    शुरुआती चरण में पहुंचा प्रोजेक्ट

    गडकरी ने स्पष्ट किया कि यह योजना अभी स्टडी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट की स्टेज में है, लेकिन सरकार इसे लेकर पूरी तरह गंभीर है. मंत्रालय ने इस टनल के निर्माण की संभावनाओं पर काम शुरू कर दिया है, और जल्द ही विस्तृत कार्य योजना सामने लाई जाएगी.

    दिल्ली को मिलेगा बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर बूस्ट

    नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली के लिए 30-40 हजार करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर बजट पर काम कर रही है. इसमें टनल, एलिवेटेड रोड्स, फ्लाईओवर और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अपग्रेड करने की कई योजनाएं शामिल हैं.

    क्या खास है इस टनल प्रोजेक्ट में?

    शुरुआत बिंदु: तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली

    अंत बिंदु: गुरुग्राम (संभावित स्थानों का अध्ययन जारी)

    लक्ष्य: 15 मिनट में सफर, जाम और प्रदूषण दोनों से मुक्ति

    तकनीक: आधुनिक टनल इंजीनियरिंग के जरिए सीमित सतही हस्तक्षेप के साथ निर्माण

    बजट: प्रोजेक्ट की लागत का अनुमान विस्तृत DPR के बाद तय होगा

    सिर्फ सफर नहीं, सोच भी बदल रही है

    इस टनल को लेकर केवल ट्रैफिक सुधार की बात नहीं है — यह एक विजनरी प्रोजेक्ट है जो दिल्ली की बुनियादी ढांचे की दिशा को दर्शाता है. गडकरी के नेतृत्व में मंत्रालय ऐसे कई इनोवेटिव मॉडल्स पर काम कर रहा है जो भारत के शहरी सफर को स्मार्ट, तेज और पर्यावरण के अनुकूल बना सकें.

    ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान जंग की फर्जी खबरें, राफेल की बदनामी.... फ्रांसीसी खुफिया रिपोर्ट में चीन की चाल का खुलासा