Rekha Gupta on Pension: दिल्ली सरकार एक अहम और जनहितकारी पहल की तैयारी में है, जिसका सीधा फायदा राजधानी के लाखों बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों को मिलेगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार पेंशन राशि में ₹500 की बढ़ोतरी करने जा रही है. यह प्रस्ताव बुजुर्गों और दिव्यांगों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है.
पेंशन में होगा इजाफा, मसौदा तैयार
जानकारी के मुताबिक, समाज कल्याण विभाग ने पेंशन बढ़ोतरी का मसौदा तैयार कर लिया है और इसे कैबिनेट की समीक्षा के लिए भेजा गया है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है. जैसे ही वित्त विभाग से स्वीकृति मिलेगी, इसे दोबारा कैबिनेट में पेश कर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.
कितने लोगों को मिलेगा लाभ?
वर्तमान में दिल्ली में करीब 4.60 लाख बुजुर्ग और 1.35 लाख दिव्यांग नागरिक सरकार की पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं. इन्हें हर महीने ₹2000 से ₹2500 तक की राशि दी जाती है, जो उम्र और लाभार्थी की श्रेणी के अनुसार तय होती है. प्रस्ताव पारित होने पर यह पेंशन राशि बढ़कर ₹2500 से ₹3000 तक पहुंच सकती है.
जन कल्याण की दिशा में सार्थक पहल
यह फैसला उन बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष राहत लेकर आएगा, जो अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह पेंशन पर निर्भर हैं. बढ़ती महंगाई के दौर में यह बढ़ोतरी उनके जीवन को थोड़ी और सहूलियत देने का काम करेगी. सूत्रों की मानें तो सरकार इसे अपनी प्राथमिकता योजना मान रही है और कोशिश है कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही से इसे लागू कर दिया जाए.