RCB Victory Parade: बेंगलुरु में पहली ट्रॉफी का जश्न, जानें समय, रूट और लाइव डिटेल्स

    RCB Victory Parade: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से शिकस्त दी और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाया.

    RCB Victory Parade Know date timing details
    Image Source: Social Media (RCB)

    RCB Victory Parade: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रचते हुए पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से शिकस्त दी और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाया. लेकिन असली जश्न अब बेंगलुरु की सड़कों पर होने जा रहा है, जहां आज यानी बुधवार, 4 जून को आरसीबी की शानदार विक्टरी परेड निकाली जाएगी.

    कहाँ से शुरू होगी RCB की विक्टरी परेड?

    इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम ने बेंगलुरु में फैंस के साथ जश्न मनाने का ऐलान किया है. यह विजय यात्रा विधान सौदा से शुरू होकर सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जाएगी. यह वही जगह है जो सालों से आरसीबी की घरेलू धरती रही है और जहां फैंस ने हर सीज़न में टीम को भरपूर समर्थन दिया है.

    कब शुरू होगी विजय यात्रा?

    आरसीबी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इस परेड को लेकर उत्साह चरम पर है. टीम ने फैंस के नाम संदेश में लिखा – "यह जीत हर उस आंसू, हर उस उम्मीद और हर उस पल के नाम है जो आपने हमारे साथ जिया. यह ताज अब आपका है." विजय यात्रा दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी, जिसमें शहर की सड़कों पर रंग और जश्न का माहौल देखने को मिलेगा.

    कहाँ देख सकते हैं लाइव परेड?

    • अगर आप बेंगलुरु में मौजूद नहीं हैं, तो भी इस परेड का लुत्फ उठा सकते हैं.
    • स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका सीधा प्रसारण होगा.
    • जियो सिनेमा और हॉटस्टार जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की संभावना है.

    कौन-कौन होंगे शामिल?

    RCB की इस परेड में टीम के सभी खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और खास मेहमान शामिल रहेंगे. सबसे बड़ी बात – विराट कोहली, जो सालों से इस टीम की पहचान रहे हैं, वो भी इस विजय रथ का हिस्सा होंगे. कप्तान रजत पाटीदार बेंगलुरु के लोगों के साथ इस ऐतिहासिक पल को साझा करेंगे.

    यह भी पढ़ें: 18 सालों बाद हाथ लगी ट्रॉफी; गदगद हुई RCB और उसके फैंस; कोहली ने ट्रॉफी को भी दिया मैसेज