बेंगलुरु के चिन्नास्वामी भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, मार्केटिंग हेड निखिल सोसले एयरपोर्ट से गिरफ्तार

    RCB Bengluru Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए जानलेवा भगदड़ हादसे के दो दिन बाद इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 56 अन्य घायल हुए थे.

    RCB Bengaluru Stampede marketing head nikhil sosale arrested from airport and 4 others
    Image Source: Social Media

    RCB Bengluru Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए जानलेवा भगदड़ हादसे के दो दिन बाद इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 56 अन्य घायल हुए थे.

    गिरफ्तार किए गए लोगों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए के सुनील मैथ्यू भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि जब निखिल सोसले को पकड़ा गया, तब वे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे.

    जश्न के कार्यक्रम में मच गई थी अफरा-तफरी

    यह हादसा आईपीएल 2025 में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक इवेंट के दौरान हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे. भीड़ बेकाबू हो गई और अव्यवस्थित प्रबंधन के चलते भगदड़ मच गई.

    एफआईआर दर्ज, केएससीए के अधिकारी फरार

    इस मामले में पुलिस ने आरसीबी, डीएनए और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के खिलाफ केस दर्ज किया है.FIR में गैर इरादतन हत्या, गंभीर लापरवाही, अवैध जमावड़ा और जनजीवन को खतरे में डालने जैसी धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस ने बताया कि KSCA के कुछ अधिकारी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.

    जांच CID और मजिस्ट्रेट दोनों करेंगे
    कर्नाटक सरकार ने अदालत में बताया कि मामले की जांच CID को सौंपी गई है. इसके लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) भी बनाई जाएगी. इसके अलावा, भगदड़ की वजहों का पता लगाने के लिए बेंगलुरु के उपायुक्त के नेतृत्व में 15 दिन की मजिस्ट्रेट जांच भी शुरू हो गई है.

    इतनी भारी भीड़ के लिए सुरक्षा नाकाफी?

    स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट के दिन करीब 2.5 लाख लोग स्टेडियम के आसपास जमा हो गए थे. भीड़ को संभालने के लिए 1,380 पुलिसकर्मी और 13 KSRP यूनिट्स तैनात की गई थीं, लेकिन इतनी भारी संख्या में आए लोगों के लिए ये बंदोबस्त पर्याप्त साबित नहीं हुए.

    यह भी पढ़ें: 'अब राम के छोले भटूरे खा सकता हूं ना', अब राम के छोले भटूरे खा सकता हूं ना? लोगों ने लगाया अंदाजा