RCB beat PBKS: रूमर्ड बॉयफ्रेंड के लिए दुखी हुईं महवश, रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल

    IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन पंजाब किंग्स के लिए क्वालीफायर-1 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. आरसीबी के खिलाफ मिली करारी शिकस्त ने टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया है.

    RCB beat PBKS RJ Mahvish Reaction goes viral
    Image Source: Social Media

    IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन पंजाब किंग्स के लिए क्वालीफायर-1 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. आरसीबी के खिलाफ मिली करारी शिकस्त ने टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया है. पंजाब की हार से न सिर्फ उनके खिलाड़ी निराश हुए, बल्कि स्टेडियम में मौजूद फैंस भी हताश नज़र आए. उन्हीं में से एक थीं युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश, जिनका एक्सप्रेशन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    पंजाब की पारी – शुरुआत से ही बिखर गई टीम

    मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और इस फैसले को शानदार अंदाज़ में सही भी साबित कर दिखाया. पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. प्रियांश आर्य (7) जल्दी आउट हुए. कप्तान श्रेयस अय्यर (4) भी टिक नहीं सके. प्रभसिमरन सिंह (18) और जोश इंग्लिस भी फ्लॉप रहे. पावरप्ले में ही पंजाब ने 4 विकेट गंवा दिए. यश दयाल, जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने तेज गेंदों से पंजाब की बैटिंग लाइनअप को झकझोर दिया.

    स्पिन का जादू सुयश शर्मा ने लूटी महफिल

    मिडिल ऑर्डर को संभालने से पहले ही स्पिनर सुयश शर्मा ने मैच की कमान संभाल ली. उन्होंने शशांक सिंह और मुशीर खान को अपने पहले ही ओवर में चलता किया. फिर मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर RCB की पकड़ और मजबूत की सुयश ने कुल 3 विकेट चटकाए और इसी शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

    स्टैंड्स में मायूसी, आरजे महवश का रिएक्शन वायरल

    पंजाब की हार सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रही. स्टैंड्स में मौजूद आरजे महवश, जो इस सीजन कई बार पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते हुए दिख चुकी हैं, हार से बेहद मायूस नजर आईं. वह यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के साथ बैठी थीं और दोनों ही पूरे मैच के दौरान चुप और निराश दिखे. फैंस ने उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करने शुरू कर दिए, जिसमें महवश के एक्सप्रेशन्स से साफ था कि यह हार उन्हें कितनी खली.

    RCB की दमदार जीत, एक और फाइनल में जगह पक्की

    आरसीबी ने महज 10 ओवर में 102 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 12 रन बनाए. जबकि फिल साल्ट ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ RCB चौथी बार फाइनल में पहुंची और अब वो खिताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

    पंजाब की आखिरी उम्मीद – क्वालीफायर 2

    हालांकि पंजाब की IPL 2025 की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं. टीम को अब क्वालीफायर-2 खेलना होगा, जिसमें उनका मुकाबला एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से होगा. एलिमिनेटर मैच आज ही मुल्लांपुर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. जीतने वाली टीम पंजाब से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

    यह भी पढ़ें: मुल्लांपुर में PBKS-RCB के बीच IPL क्वालिफायर, जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी