मुल्लांपुर में PBKS-RCB के बीच IPL क्वालिफायर, जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

    IPL 2024 का पहला क्वालिफायर आज शाम 7:30 बजे महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें फाइनल में पहुंचने की जंग लड़ेंगी.

    IPL qualifier between PBKS-RCB in Mullanpur
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    चंडीगढ़: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है. IPL 2024 का पहला क्वालिफायर आज शाम 7:30 बजे महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें फाइनल में पहुंचने की जंग लड़ेंगी.

    जो टीम आज जीतेगी, वह सीधे फाइनल का टिकट हासिल करेगी. हारने वाली टीम को एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से दोबारा भिड़ना होगा. इसी वजह से मुकाबले को हाई-वोल्टेज और ‘करो या मरो’ की टक्कर माना जा रहा है.

    स्टार्स की एंट्री और मैदान की हलचल

    बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार रात प्राइवेट जेट से चंडीगढ़ पहुंचे. उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. एयरपोर्ट से वे सीधे टीम होटल रवाना हुए. हालांकि, देर से पहुंचने के कारण RCB को प्रैक्टिस का मौका नहीं मिला.

    वहीं, पंजाब किंग्स की टीम ने बुधवार शाम फ्लडलाइट्स में जमकर पसीना बहाया. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर खिलाड़ी अपनी रणनीति को धार देता नजर आया.

    अब तक IPL इतिहास में दोनों टीमें 35 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से पंजाब ने 18 और बेंगलुरु ने 17 मुकाबले जीते हैं, यानी मुकाबला पूरी तरह बराबरी का है.

    मौसम बन सकता है खेल में खलल

    मौसम विभाग ने 29 और 30 मई को बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. इससे मैच के दौरान मौसम बाधा बन सकता है. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में इसका असर देखने को मिल सकता है.

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन पर पाबंदी

    डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने मुल्लांपुर स्टेडियम और आसपास के इलाके को ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित कर दिया है. 29 और 30 मई तक ड्रोन या किसी भी उड़ने वाले उपकरण के संचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी.

    सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. पुलिस, ट्रैफिक कंट्रोल, मेडिकल, फूड सेफ्टी और फायर ब्रिगेड जैसी सभी एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. DC ने साफ कहा है- दर्शकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए, सुविधाएं पूरी हों.

    एलिमिनेटर में भिड़ेंगी गुजरात और मुंबई

    30 मई को होने वाले एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. इसके लिए दोनों टीमों ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

    गुजरात टाइटंस ने मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में खिलाड़ियों ने रनिंग सेशन, वार्मअप और नेट प्रैक्टिस की. आशीष नेहरा और गेंदबाज मोहम्मद सिराज-राशिद खान ने अभ्यास पर कड़ी नजर रखी.

    मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार दोपहर मुल्लांपुर पहुंची. रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या भले ही प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी ट्रेनिंग की – खास फोकस कैचिंग, बैटिंग और बॉलिंग पर रहा.

    मैच डे मैनेजमेंट: प्रशासन ने संभाली कमान

    मैचों के सुचारु संचालन के लिए बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें DC कोमल मित्तल, ADC गीतिका सिंह, AC डॉ. अंकिता कांसल, SDM दिव्या पी समेत सिविल और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

    बैठक में ट्रैफिक गाइडेंस, पार्किंग व्यवस्था, मेडिकल सहायता, आपातकालीन सेवाएं, सुरक्षा घेरे और स्टेडियम में मौजूद सुविधाओं की समीक्षा की गई.

    ये भी पढ़ें- 'इकोनॉमी का हवाला देकर अधिकार क्षेत्र से आगे बढ़ रहे...' अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाई