रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने एक नया मुकाम हासिल किया है. जडेजा ने इस मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर न केवल साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, बल्कि एक बड़ी रिकॉर्ड सूची में भी अपने नाम को दर्ज करवा लिया.

    Ravindra Jadeja surpassed Sachin Tendulkar for most Test wickets at Eden Gardens
    Image Source: Social Media

    IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने एक नया मुकाम हासिल किया है. जडेजा ने इस मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर न केवल साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, बल्कि एक बड़ी रिकॉर्ड सूची में भी अपने नाम को दर्ज करवा लिया. खास बात यह है कि जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

    जडेजा ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवींद्र जडेजा अब सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं. जडेजा ने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर तेंदुलकर के 5 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा. सचिन तेंदुलकर के नाम 13 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 5 विकेट थे, जबकि जडेजा ने इस मैदान पर 6 विकेट ले लिए हैं, जिससे वह अब इस रिकॉर्ड में पहले स्थान पर हैं. यह जडेजा के करियर की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो उनकी गेंदबाजी क्षमता और कड़ी मेहनत को दर्शाता है.

    जडेजा का 4000 रन और 300 विकेट का दुर्लभ कारनामा

    जडेजा ने इस टेस्ट मैच के दौरान एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. जैसे ही उन्होंने इस पारी में 10 रन बनाये, वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. अब वह टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले विश्व के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले केवल तीन खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे: भारत के कपिल देव, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और इंग्लैंड के इयान बॉथम. जडेजा ने 87 टेस्ट मैचों में अब तक 3990 रन बनाए थे, और इस मैच के दौरान उन्होंने 4000 रन का आंकड़ा पार किया. यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो उनकी बहुआयामी क्रिकेट क्षमता को साबित करता है.

    जडेजा की टेस्ट, वनडे और टी-20 में लगातार उपलब्धियां

    रवींद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट को अपनी बहुमुखी प्रतिभा से अनगिनत बार गौरवान्वित किया है. टेस्ट क्रिकेट में 88 मैचों के बाद उनका नाम 4000 रन और 338 विकेट के साथ दर्ज है. वनडे क्रिकेट में भी उनकी शानदार उपलब्धियाँ कम नहीं हैं, जहां उन्होंने 204 मैचों में 2806 रन और 231 विकेट झटके हैं. हालांकि, जडेजा ने हाल ही में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह अब भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं.

    ये भी पढ़ें: KKR Retention List 2026: वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल का छोड़ा साथ, इन 12 प्लेयर्स को मिली जगह