KKR Retained Players List IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 के लिए टीम में बड़े बदलाव किए हैं. टीम ने अपने अनुभवी और स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल को रिलीज करने का फैसला लिया है, जबकि वेंकटेश अय्यर को भी बाहर कर दिया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा, मोईन अली को भी टीम से बाहर किया गया है. इस बदलाव से साफ है कि कोलकाता अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करना चाहती है और आगामी सीजन के लिए नई दिशा में काम करना चाहती है.
आंद्रे रसेल का अंत और वेंकटेश अय्यर का भविष्य
आंद्रे रसेल लंबे समय से KKR के साथ थे और टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे थे. हालांकि, पिछले कुछ सीज़न में रसेल उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी. उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही क्षेत्रों में निरंतरता की कमी रही, जो संभवतः उनकी रिलीज का कारण बनी. रसेल का IPL करियर शानदार रहा है, लेकिन इस बार टीम ने उन्हें छोड़ने का फैसला लिया.
वहीं, वेंकटेश अय्यर को लेकर भी पहले से ही खबरें आ रही थीं कि उन्हें रिलीज किया जा सकता है. पिछले साल 23.75 करोड़ में खरीदे गए अय्यर को लेकर कहा जा रहा था कि उन्हें आगामी नीलामी में कम कीमत पर खरीदा जा सकता है, और यही कारण हो सकता है कि KKR ने उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया है.
कोच और कप्तान की नई नियुक्तियां
KKR ने एक और बड़ा बदलाव किया है, वह है हेड कोच के पद पर चंद्रकांत पंडित को हटाकर अभिषेक नायर की नियुक्ति. अभिषेक नायर पहले गौतम गंभीर के साथ टीम के मेंटर थे और अब उन्होंने कोच के रूप में वापसी की है. नायर के नेतृत्व में टीम को नया दिशा मिलेगा और वह नए कप्तान का चयन करेंगे. साथ ही, शेन वॉटन को सहायक कोच और टिम साउदी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. ये बदलाव टीम को नई दिशा में लाने और अगले सीजन में मजबूती से उतरने के लिए किए गए हैं.
KKR के रिटेन किए गए खिलाड़ी
KKR ने आईपीएल 2026 के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, लवनीत सिसोदिया, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. ये खिलाड़ी टीम की रीढ़ की हड्डी बन सकते हैं और आगामी सीज़न में KKR की उम्मीदों को पंख दे सकते हैं.
रिलीज खिलाड़ियों की सूची
KKR ने आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली, एनरिक नॉर्खिया और क्विंटन डिकॉक जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इन खिलाड़ियों के जाने से टीम को नई रणनीति बनाने का मौका मिलेगा, और फ्रेंचाइजी आगामी नीलामी में अपनी टीम को मजबूत करने के लिए नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
KKR की आईपीएल ट्रॉफी की झलकियां
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है. 2012 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया, 2014 में पंजाब किंग्स को हराकर खिताब जीता, और 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर तीसरी बार चैंपियन बने. KKR की टीम में हमेशा एक अद्वितीय ऊर्जा और उत्साह होता है, और इस बार भी उनकी कोशिश होगी कि वे आईपीएल 2026 में अपनी चौथी ट्रॉफी जीतें.
KKR के रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट
ये भी पढ़ें: CSK ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, इन स्टार खिलाड़ियों को कर दिया रिलीज, संजू सैमसन की स्क्वाड में एंट्री