रविंद्र जडेजा पर बढ़ा दबाव, निर्णायक वनडे से पहले उठने लगे सवाल, क्या प्लेइंग XI से बाहर होंगे?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही रोमांचक वनडे सीरीज अब अपने निर्णायक पड़ाव पर पहुंच चुकी है. रांची में भारत की शानदार जीत और रायपुर में अफ्रीका की दमदार वापसी के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

    ravindra jadeja can out from 3rd odi ind vs sa match irfan khan raised questions
    Image Source: Social Media

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही रोमांचक वनडे सीरीज अब अपने निर्णायक पड़ाव पर पहुंच चुकी है. रांची में भारत की शानदार जीत और रायपुर में अफ्रीका की दमदार वापसी के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. अब विशाखापत्तनम में शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को होने वाला तीसरा वनडे ही तय करेगा कि सीरीज किसके नाम जाएगी. इस बीच भारतीय टीम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जिस खिलाड़ी को लेकर हो रही है, वह हैं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा.


    दूसरे वनडे में मिली हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने जडेजा के प्रदर्शन पर खुलकर नाराज़गी व्यक्त की. अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जडेजा जैसा सीनियर खिलाड़ी जब बैट और बॉल दोनों से फ्लॉप हो, तो टीम को मुश्किल झेलनी ही पड़ती है. इरफान बोले जडेजा न बल्ले से चले, न गेंद से. दूसरे मैच में ऐसा लगा मानो उनकी टाइमिंग ही नहीं मिली. उनकी इस टिप्पणी के बाद ये चर्चा तेजी से उठने लगी है कि क्या निर्णायक मुकाबले में टीम मैनेजमेंट जडेजा को बाहर बैठा सकता है.

    कैसा रहा जडेजा का अब तक का प्रदर्शन?

    सीरीज के दोनों मैचों में जडेजा उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.पहले वनडे में उन्होंने 20 गेंदों पर तेज़ 32 रन जरूर बनाए, लेकिन गेंदबाजी में 9 ओवर में 66 रन दे दिए और कोई विकेट नहीं मिला.दूसरे वनडे में उनकी फॉर्म और गिर गई. 27 गेंदों पर केवल 24 रन और गेंदबाजी में 7 ओवर में 41 रन बिना विकेट. एक ऑलराउंडर से जहां मैच बदलने की उम्मीद रहती है, वहीं जडेजा का प्रभाव दोनों मैचों में बेहद फीका रहा.

    भारत की संभावित प्लेइंग XI: क्या जडेजा होंगे बाहर?

    तीसरे और निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती है.संभावित प्लेइंग XI में इन खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है. जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह. इस लिस्ट में जडेजा का नाम न होना साफ संकेत देता है कि टीम मैनेजमेंट निर्णायक मैच में नए विकल्पों पर भरोसा कर सकता है. भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है और संयोजन चुनने में टीम मेंटर्स कोई जोखिम नहीं लेना चाहेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा अंतिम XI में जगह बना पाते हैं या नहीं.

    यह भी पढ़ें: IND vs SA: विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस मैच...नहीं पहुंचे विराट और रोहित