Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने ऑनलाइन शॉपिंग और खाद्य सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले व्यापारी विकास गोस्वामी उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने फ्रिज में रखे फ्रूट जूस के पैकेट को खोलकर देखा उसमें एक मरा हुआ चूहा मौजूद था.
डिस्काउंट के चलते ऑर्डर किए जूस के 2 पैकेट
दरअसल, विकास ने 1 मई को एक नामी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से डिस्काउंट के चलते फ्रूट जूस के दो पैकेट ऑर्डर किए थे. यह पैकेट उन्हें 4-5 मई को डिलीवर हुए. एक पैकेट परिवार ने पहले ही इस्तेमाल कर लिया था, जिसमें कोई समस्या नहीं आई. दूसरा पैकेट उन्होंने फ्रिज में रख छोड़ा था.
पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा
10 से 15 मई के बीच जब दूसरा पैकेट खोला गया तो पूरा परिवार ने जूस पिया. जूस पीने वालों में विकास, उनकी पत्नी और सात साल का बेटा शामिल थे. बाद में पैकेट को पुनः फ्रिज में रख दिया गया. 25 मई को जब पैकेट बाहर निकाला गया, तो वह जम चुका था. काटने पर उसमें एक काली वस्तु नजर आई और करीब से देखने पर स्पष्ट हो गया कि वह एक मरा हुआ चूहा है.
विकास ने निर्माता कंपनी से की शिकायत
इस भयावह घटना ने न सिर्फ परिवार को मानसिक रूप से झकझोर दिया, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी एक बड़ा खतरा था. विकास ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर संबंधित जूस निर्माता कंपनी को भेजा और शिकायत दर्ज कराई. लेकिन उन्हें जो जवाब मिला, वह न तो जिम्मेदाराना था और न ही संतोषजनक.
इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी जोर पकड़ लिया है, जहां लोग खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं और जिम्मेदार एजेंसियों से जवाब मांग रहे हैं. यह मामला खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिकने वाले उत्पादों की जांच की गंभीर जरूरत को उजागर करता है. अब देखना यह है कि इस मामले पर प्रशासन और संबंधित कंपनी क्या कदम उठाते हैं. फिलहाल, यह घटना उपभोक्ता जागरूकता और सतर्कता का बड़ा उदाहरण बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: 12वीं टॉपर बना एक दिन का विधायक, 1 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, कुर्सी पर बैठते ही लिए ताबड़तोड़ एक्शन