One Day MLA in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र साहित्य सेन को एक दिन के लिए विधायक बनाकर सम्मानित किया गया. यह अनोखी पहल स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने की है, जिससे युवाओं में पढ़ाई को लेकर नया उत्साह और प्रेरणा देखने को मिल रही है. साहित्य ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स संकाय में 96 प्रतिशत अंक लेकर नागदा तहसील में टॉप किया था, जिसे मान्यता देते हुए विधायक ने उन्हें एक दिन के लिए अपने पद का दायित्व सौंपा.
1 दिन के MLA ने सुनी जनता की समस्याएं
इस विशेष अवसर पर साहित्य को विधायक कार्यालय में बारीकी से प्रोटोकॉल के साथ आमंत्रित किया गया और विधायक की कुर्सी पर बैठाकर उनका स्वागत किया गया. विधायक बनने के दौरान साहित्य ने जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. इसी क्रम में एक छात्रा अपनी मां के साथ आई, जिसने शिक्षा के अधिकार (RTE) योजना के तहत निजी स्कूल में प्रवेश तो पाया था, लेकिन आधार नंबर में हुई त्रुटि के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. साहित्य ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लिया और बीआरसी अधिकारी तथा स्कूल प्रशासन को समस्या हल करने के निर्देश दिए.
1 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
अपने एक दिवसीय विधायक पद के दौरान साहित्य ने बेरछा गांव का दौरा कर जनसंपर्क किया. वहां उन्होंने लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन किया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने दो आवासों और बेरछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए कमरे का लोकार्पण भी किया. ग्रामीणों ने साहित्य का गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्पमालाओं से उनका अभिनंदन किया.
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना उद्देश्य
इस पूरे कार्यक्रम के पीछे की सोच को स्पष्ट करते हुए विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने कहा, 'हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है. 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र साहित्य सेन को एक दिन का विधायक बनाकर हमने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊंचाई प्राप्त की जा सकती है.'
ये भी पढ़ें: इंदौर में युवक ने रचा खुद की किडनैपिंग का फिल्मी ड्रामा, अपनों से ही मांगी लाखों की फिरौती, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न