बॉलीवुड की दुनिया में आज एक बेहद सुखद पल आया, जिसने फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी. रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े और खूबसूरत सफर की शुरुआत का ऐलान कर दिया है. यह स्टार कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपनी दूसरी वेडिंग ऐनिवर्सरी पर ही यह खुशखबरी दुनिया के साथ साझा की — जैसे किसी खूबसूरत फिल्म का बिल्कुल परफेक्ट क्लाइमैक्स हो.
29 नवंबर 2023 को मणिपुर की पारंपरिक रस्मों के बीच शादी करने वाले रणदीप और लिन ने आज, शादी की दूसरी सालगिरह पर, इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि उनका पहला बच्चा आने वाला है. उन्होंने एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की, जिसके साथ लिखा दो साल का प्यार, रोमांच, हंसी… और अब एक नन्हा-सा जंगली शेर या शेरनी आने वाला है. पोस्ट में दोनों के चेहरों पर चमक और खुशियों की झिलमिलाहट साफ झलक रही है.
दिवाली पोस्ट ने बढ़ा दी थी अटकलें
कई फैंस को इस खुशखबरी की झलक दिवाली के दौरान ही मिल गई थी. त्योहार के मौके पर रणदीप ने लिन के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें लिन की सादगी और मुस्कान देखते ही बनती थी. तभी से लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि शायद परिवार में नया सदस्य आने वाला है. और आज, उनकी वही उम्मीदें सच हो गईं.
बॉलीवुड में 2025 बना ‘बेबी बूम ईयर’
दिलचस्प रूप से, इस साल कई फिल्मी सितारे पैरेंटहुड की राह पर हैं. कैटरीना-विक्की, परिणीति-राघव, वरुण धवन-नताशा, रिचा-आली फजल जैसे कई स्टार कपल्स अपने घर में नन्हीं खुशियों का स्वागत कर रहे हैं. ऐसे में रणदीप और लिन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. शायद यही वजह है कि 2025 को बॉलीवुड का ‘बेबी बूम ईयर’ कहा जा रहा है.
फिल्मों में व्यस्त, पर निजी जिंदगी सबसे खास
काम की बात करें तो रणदीप हुड्डा हाल ही में सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे. आने वाले महीनों में वे कई बड़ी फिल्मों में दिखेंगे ‘ऑपरेशन खुखरी’ ‘पछत्तर का छोरा’ और सबसे खास, हॉलीवुड की मेगा एक्शन फिल्म ‘मैचबॉक्स’, जिसमें वे WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. लेकिन इन सबके बीच, अभिनेता के लिए उनकी निजी जिंदगी का यह नया अध्याय सबसे खास है. फैंस भी इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर कपल को प्यार और शुभकामनाओं से भर दिया है.
यह भी पढ़ें: दादी का जिक्र...आ गया सिद्धू मूसेवाला का नया सॉन्ग बरोटा, इमोशनल हो गए फैंस