धर्म की रक्षा के लिए अगर सुदर्शन चक्र उठाना पड़े तो..., राजनाथ सिंह ने बताया क्यों जरूरी था ऑपरेशन सिंदूर?

    Rajnath Singh On Op Sindoor: भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब देश की सुरक्षा की बात आती है, तो वह किसी भी हद तक जा सकता है.

    Rajnath Singh told in Parliament why Operation Sindoor was necessary
    Image Source: ANI

    Rajnath Singh On Op Sindoor: भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब देश की सुरक्षा की बात आती है, तो वह किसी भी हद तक जा सकता है. 6 और 7 मई 2025 की रातें इतिहास में दर्ज हो गईं, जब भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के नाम से एक साहसिक और निर्णायक सैन्य अभियान को अंजाम दिया. अब, इस ऑपरेशन की गूंज सिर्फ सीमा पर ही नहीं, बल्कि देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था संसद में भी सुनाई दे रही है.

    मानसून सत्र के दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में इस अभियान का विस्तृत विवरण पेश करते हुए बताया कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्पष्ट नीति और निडर रवैये का प्रतीक थी.

    क्यों जरूरी था "ऑपरेशन सिंदूर"?

    रक्षा मंत्री ने जोर देते हुए कहा, “शठे शाठ्यं समाचरेत्.” धर्म की रक्षा के लिए अगर सुदर्शन चक्र उठाना पड़े, तो भारत पीछे नहीं हटेगा. यह वही भारत है जिसने 2006 में संसद पर हमला, 2008 में मुंबई की त्रासदी देखी, लेकिन अब भारत कह चुका है, "अब और नहीं".

    कैसे रची गई ऑपरेशन की रणनीति?

    भारतीय सेना ने महीनों की तैयारी, खुफिया जानकारी और आधुनिक तकनीक के सहारे इस मिशन को अंजाम दिया. रक्षा मंत्री ने बताया कि इस ऑपरेशन में दुश्मन को अधिकतम नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से चुनिंदा ठिकानों को टारगेट किया गया.

    कितना नुकसान हुआ दुश्मन को?

    इस साहसिक कार्रवाई में 9 बड़े आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त किया गया. 100 से अधिक आतंकी और उनके मास्टरमाइंड्स मारे गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के आतंकी शामिल थे. इन संगठनों को पाकिस्तान की सेना और ISI का संरक्षण प्राप्त था.

    क्या ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो चुका है?

    नहीं, रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन एक अस्थायी विराम पर है. अगर दुश्मन फिर से कोई नापाक हरकत करता है, तो भारत दोबारा इसी दृढ़ता और संकल्प के साथ ऑपरेशन सिंदूर को शुरू करेगा.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में भारत को कितना सैन्य नुकसान हुआ? राजनाथ सिंह ने संसद में दी जानकारी, देखें Video