ajnath Singh Speech: लोकसभा में Operation Sindoor पर राजनाथ सिंह का धमाकेदार भाषण

    Rajnath Singh explosive speech on Operation Sindoor

     

    Rajnath Singh On Op Sindoor: भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब देश की सुरक्षा की बात आती है, तो वह किसी भी हद तक जा सकता है. 6 और 7 मई 2025 की रातें इतिहास में दर्ज हो गईं, जब भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के नाम से एक साहसिक और निर्णायक सैन्य अभियान को अंजाम दिया. अब, इस ऑपरेशन की गूंज सिर्फ सीमा पर ही नहीं, बल्कि देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था संसद में भी सुनाई दे रही है.