जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और पाली जिलों से दो बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना में, चित्तौड़गढ़ जिले के तमलाव गांव में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और फिर आत्महत्या की कोशिश की. वहीं, पाली जिले में एक युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली. इन घटनाओं ने एक बार फिर से मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे और पारिवारिक तनाव को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
महिला ने अपने पति को कुल्हाड़ी से मारा
चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा थाना क्षेत्र के तमलाव गांव में शुक्रवार को एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. महिला ने अपने पति मोहन गुर्जर (45) पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी महिला लाड बाई ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बचा लिया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने बताया कि लाड बाई कुछ समय से मानसिक परेशानियों का सामना कर रही थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम भेजी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
पाली जिले में युवक ने खुद को गोली मारी
दूसरी घटना पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के खोखरा गांव की है, जहां 35 वर्षीय रामलाल ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, रामलाल ने अपने घर की झोपड़ी में अपने सिर में गोली मारी. यह घटना तब घटी जब उसकी मां ने सुबह उसे चाय देने के लिए आवाज दी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. जब मां झोपड़ी में गईं, तो वह अपने बेटे को मृत पाया. इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया कि रामलाल का परिवार खेती के काम में व्यस्त था और इस दौरान कुछ पारिवारिक और मानसिक दबाव का सामना कर रहा था. यह घटना इस बात का भी संकेत देती है कि आर्थिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोग कितनी गंभीर स्थिति में पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पहले दो बेटों को ईंट से कुचला, फिर खुद भी दे दी जान; कानपुर में दिल दहलाने वाली घटना, जानकर कांप उठेगा कलेजा