इश्क में दीवाने अक्सर कुछ भी कर गुजरने की हदें पार कर देते हैं. लेकिन जब प्यार की राह अपराध के रास्ते से गुजरने लगे, तो उसका अंजाम जेल की सलाखों से होकर गुजरता है. जयपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां प्रेमिका को सरकारी अफसर बनाने की चाह में एक सरकारी कर्मचारी ने नकल माफिया का रास्ता अपना लिया. जयपुर में स्वास्थ्य विभाग के लेखाधिकारी पुरुषोत्तम दाधीच ने पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र को ₹15 लाख में खरीदकर अपनी प्रेमिका रेणु कुमारी को परीक्षा में उत्तीर्ण करवा दिया. रेणु एसआई बनी भी, लेकिन जल्द ही यह सच्चाई परदे के पीछे न रह सकी.
एसओजी जांच में खुला राज
राज्य की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने जब 2024 की SI परीक्षा में गड़बड़ी की जांच शुरू की, तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. जांच के दौरान रेणु को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि परीक्षा का प्रश्नपत्र उसे उसके प्रेमी पुरुषोत्तम दाधीच ने ही दिलवाया था.
कोर्ट ने लगाया ₹50,000 का जुर्माना
गिरफ्तारी के डर से पुरुषोत्तम दाधीच ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर FIR रद्द करने की मांग की. उसने दावा किया कि वह कोर्ट में सरेंडर करने गया था लेकिन उसे हिरासत में नहीं लिया गया. लेकिन सरकारी वकील ने इन दावों को खारिज करते हुए कोर्ट में बताया कि आरोपी ने कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया. जस्टिस समीर जैन ने याचिका को खारिज करते हुए उस पर ₹50,000 का जुर्माना लगाया और उसे गुमराह करने के प्रयास का दोषी ठहराया.
अब आरोपी फरार
कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अब आरोपी फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है और उसकी तलाश जारी है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी का वेतन भी स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: नाबालिग भतीजी से छेड़छाड़, कोबरा सांप का डर दिखाकर करता था घिनौनी हरकत, कोटा पुलिस ने किया अरेस्ट