Jalore News: जालोर जिले के करड़ा थाना क्षेत्र में यातायात नियम तोड़ने की कार्रवाई ने सोमवार को पूरे प्रदेश में चर्चा बटोर ली. कारण था बाइक सवार पर ‘सीट बेल्ट’ न लगाने का चालान कटना. यह अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग इसे देखकर हैरान रह गए.
सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1,000 रुपए का चालान
जानकारी के मुताबिक, करड़ा पुलिस ने 9 अगस्त को बाइक सवार खेताराम को रोक लिया. चालान की रसीद में लिखा गया कि वह “सीट बेल्ट” नहीं लगाए हुए था, जिसके चलते उस पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. यह सुनते ही लोगों के मन में सवाल उठे कि आखिर बाइक में सीट बेल्ट होती कब है?
असल कारण था हेलमेट न पहनना
करड़ा थानाधिकारी कमलेश कुमार ने मामले की सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि चालान वास्तव में हेलमेट न पहनने पर काटा गया था. लेकिन रसीद बनाते समय स्टाफ से गलती से ‘सीट बेल्ट नहीं लगाने’ का उल्लेख हो गया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों उल्लंघनों—बिना हेलमेट बाइक चलाने और बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाने—के लिए जुर्माना राशि 1,000 रुपए समान है.
सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
जैसे ही चालान की यह कॉपी सोशल मीडिया पर आई, लोगों ने इसे खूब शेयर किया और मजेदार कमेंट्स करने लगे. कुछ ने इसे ‘पुलिस की अनोखी समझदारी’ बताया तो कुछ ने इसे ‘राजस्थान का नया यातायात नियम’ करार दे दिया.
यातायात नियमों पर विशेष अभियान
पुलिस का कहना है कि जिले में यातायात नियमों के पालन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. हालांकि, इस घटना ने यह भी दिखा दिया कि दस्तावेजी गलती भी कभी-कभी पुलिस को चर्चा का केंद्र बना सकती है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान की सड़कों पर नहीं दिखेंगे आवारा पशु, हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश, अड़ंगा डालने वालों पर होगी FIR