CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, राजस्थान में 1 लाख 88 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती

    राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी है. भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों के मोर्चे पर बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है. सरकार अब खाली पड़े करीब 1 लाख 88 हजार पदों को भरने जा रही है. इसके लिए जल्दी ही भर्ती विज्ञापन जारी होने की संभावना है. मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बजट से जुड़ी समीक्षा बैठक में खुद सीएम भजनलाल शर्मा ने यह ऐलान किया.

    Rajasthan new Recruitment 1 lakh 88 thousand government posts
    File Image Source: Social Media

    राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी है. भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों के मोर्चे पर बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है. सरकार अब खाली पड़े करीब 1 लाख 88 हजार पदों को भरने जा रही है. इसके लिए जल्दी ही भर्ती विज्ञापन जारी होने की संभावना है. मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बजट से जुड़ी समीक्षा बैठक में खुद सीएम भजनलाल शर्मा ने यह ऐलान किया.

    बेरोजगारी पर सरकार का फोकस

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में रोजगार सृजन को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि युवाओं को नौकरियों के अवसर देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत पुलिस, शिक्षा, वन विभाग, चिकित्सा संस्थान और प्रशासनिक सेवाओं में बड़े पैमाने पर भर्तियां की जाएंगी.

    किन विभागों में होंगी भर्तियां?

    पुलिस विभाग: कांस्टेबल समेत अन्य पदों पर नियुक्ति

    शिक्षा विभाग: स्कूल शिक्षकों की भर्ती

    वन विभाग: विभिन्न श्रेणी के पदों पर बहाली

    राजस्व विभाग: पटवारी की भर्तियां

    चिकित्सा संस्थान: अस्पताल प्रबंधन के लिए हॉस्पिटल मैनेजर की नियुक्ति

    सीएम ने खास तौर पर यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी प्रबंधन क्षमताएं बेहतर हो सकें.

    बजटीय योजनाओं पर फोकस

    मुख्यमंत्री ने बैठक में 2025-26 की बजट घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर योजना का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो. उन्होंने यह भी कहा कि “हम बजटीय घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि अंतिम लाभार्थी तक इसका सीधा लाभ पहुंचे.”

    रोजगार और निवेश को लेकर नए प्लान

    बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि राज्य में ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर पॉलिसी लाई जाएगी ताकि सर्विस सेक्टर में निवेश बढ़े. साथ ही, राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी के जरिए ट्रेडिंग सेक्टर के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा.

    ये भी पढ़ें: PoK को खाली करे पाक, तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं.. भारत का पाकिस्तान को सख्त संदेश