‘आज ससुर आया दामाद को मारने…’, Whatsapp पर स्टेटस लगाकर लगा दी युवक ने ट्रेन के आगे छलांग, मौके पर हुई मौत

राजस्थान के कोटा शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाले दंपत्ति के बीच कहासुनी हुई. बात यहां तक पहुंची की गुस्से में आकर युवक ने आत्महत्या कर डाली. जिस समय युवक आत्महत्या के लिए ट्रेन के आगे कूदा उस समय पत्नी भी मौके पर मौजूद थी. उसकी पत्नी लाख रोकती रही लेकिन युवक ने एक नहीं सुनी. वहीं युवक ने आत्महत्या से पहले व्हाट्सऐप स्टेट्स पर भी इसकी जानकारी दी है.

‘आज ससुर आया दामाद को मारने…’, Whatsapp पर स्टेटस लगाकर लगा दी युवक ने ट्रेन के आगे छलांग, मौके पर हुई मौत
Representative Image: ANI

राजस्थान से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मामला कोटा शहर का है. यहां रहने वाली एक दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. यह लड़ाई इतनी बड़ी की गुस्से में आकर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. वहीं पति ने व्हाट्सऐप स्टेट्स पर एक पोस्ट भी किया, और इस आत्महत्या की जानकारी दी. 

ट्रेन के आगे कूदा युवक 

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवक ने व्हाट्स्ऐप पर स्टेट्स डाले जिसे पत्नी ने देख लिया था. जिसके बाद पत्नी उसके पीछे-पीछे रेलवे स्टेशन तक पहुंची. कई बार उसे रोकने का भी प्रयास किया. लेकिन युवक ने एक नहीं सुनी. जब पटरी पर ट्रेन आई तो उसके सामने उसने छलांग लगा दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. 

यह भी पढ़े:  क्या है कोचिंग सेंटर बिल? राजस्थान विधानसभा में हुआ पेश; इन नियमों का करना होगा पालन
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव 

अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद मौके की जांच की जब घटनास्थल को देखा गया तो खुद पुलिस भी डर गई. हालांकि छलांग लगाने से युवक के शव के चीथड़े उड़ चुके थे. अधिकारियों ने शव के टुकड़ों को उठाया और पोस्टमॉर्टम के लिए लाश को भेज दिया. क्योंकि पत्नी पीछे ही आ रही थी. इसलिए उसने आत्महत्या को अपनी आखों के आगे देखा. 

क्यों की आत्महत्या? 

बताया गया कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच मामूली कहासुनई हुई थी. जिससे गुस्सा कर पति ने खौफनाक कदम उठाया. अधिकारियों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या से पहले इसकी जानकारी व्हाट्सऐप स्टेटस पर भी डाली थी. वहीं दोनों की लव मैरेज हुई थी. शादी को सिर्फ एक साल का समय ही बीता. जब पुलिस बल मौके पर पहुंचीं तो लोगों की काफी भीड़ जमा थी. जिसके बाद अधिकारियों ने पटरी पर से शव को उठाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. 

मौके पर मौजूद थे परिजन 

वहीं जिस समय ये हादसा हुआ उसके कुछ ही देर बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की. युवक की पहचान दिलराज मीणा के रूप में हुई है. दिलराज सवाई माधोपुर का रहने वाला था. लेकिन फिलहाल अपनी पत्नी के साथ राजस्थान के कोटा में रहता था और एसएससी की तैयारी करप रहा था. मृतक की पत्नी भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी. युवक-युवती ने करीब 1 साल पहले ही लव मैरिज की थी.

मौत से पहले लगाया स्टेटस 

दिलराज के परिजनों ने इस मौत का जिम्मेदार उसके ससुराल वालों को ठहराया है. साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है. रिपोर्ट में जारी बयान के अनुसार दोनों के बीच में आए दिन झगड़े होते रहते थे. आरोप है कि ससुराल वालों की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं आत्महत्या करने से पहले दिलराज ने भी स्टेट्स पर लिखा कि 'आज ससुर आया दामाद को मारने'  इसके साथ दूसरा स्टेट्स लगाया कि 'आज तुम्हारा भाई मर रहा है'. इस स्टेट्स को लगाने के बाद दिलराज घर से निकल गया और आत्महत्या कर ली.