राजस्थान के जोधपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड पर फायरिंग कर हमला किया है. इतना ही नहीं यहां तक उसका कान तक काट डाला. हमले की यह घटना बुधवार की बताई जा रही है. वहीं जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र का ये मामला बताया जा रहा है. फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान लाम्बा गांव के रहने वाले प्रेमसुख विश्नोई के रूप में हुई है.
कहां हुई हमले की वारदात
बता दें कि पेशे से रमेश ट्रक चलाने का कार्य करता है. पीड़ित पर जिस समय हमला किया गया उस समय वो शक्कर की डिलीवरी करने के लिए ही बोरानाडा की एक फैक्ट्री में पहुंचा था. उसी दौरान प्रेमसुख ने रमेश पर हमला किया और उसके कान काट दिए.
यह भी पढ़े: कपड़े उतारकर बांध दिए हाथ, रेलवे अधिकारी का VIDEO बना कर किया पत्नी को सेंड; फिर मांगे 10 लाख
क्यों चलाई गोलियां और काट डाला कान?
अब सवाल ये सामने आता है कि आखिर प्रेमसुख ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड उर्फ रमेश विश्नोई पर हमला क्यों किया है. तो बता दें कि प्रेमसुख की पत्नी ने रमेश से पांच साल पहले एक मोबाइल खरीदा था. यहीं से दोनों का प्रेमप्रसंग शुरू हुआ. दोनों के बीच बातचीत होती रही. जब इस बातचीत की जानकारी प्रेमसुखको लगी तो उसने रमेश से अपनी पत्नी से बात न करने को कहा. कई बार इनकार किया यहां तक की तीन बार झगड़ा भी हो गया था.
फैक्ट्री पहुंचा और कर डाली फायरिंग
कई बार मना करने पर जब रमेश नहीं माना तो प्रेमसुख ने मौका देखा. किसी तरह उसे फैक्ट्री पर उसके पहुंचने की जानकारी मिली और वो वहां पहुंचा उसपर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से मन नहीं भरा तो धारदार हथियार से रमेश के दोनों काट दिए. ताकी आगे से वो उसकी पत्नी से बात न कर सके. रमेश ने कहा कि उसने कई बार हमला किया है. 22 दिसंबर को उसने आखिरी बार हमला किया था. इसके बाद पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की गई थी.
दोस्तों के साथ आया और कर दी फायरिंग
बताया गया कि जोधपुर में रमेश एक फैक्ट्री में सो रहा था. उसी समय प्रेम सुख अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और उसे उठाकर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पहले अपने साथ ले जाकर उसपर फायरिंग की और फिर धारदार हथियार से दोनों कान काट दिए. पुलिस को इस जानकारी मिली है. आरोपी फरार है. उसकी तलाशी में जुटी हुई है. उधर पीड़ित को जोधपुर के मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया गया है.