राजस्थान का एक रेलवे अधिकारी हनीट्रैप का शिकार हुआ. जानाकरी के अनुसार दो लड़कियों ने अधिकारी को पहले अकेले कमरे में मिलने के लिए बुलाया. जब वो उनसे मिलने पहुंचा उसी समय उसके पहले हाथ पांव बांधे. फिर 10 लाख रुपये की मांग करने लगी. अधिकारी ने इसपर कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है. इसपर लड़कियों ने अश्लील वीडियो बनाए और उसकी पत्नी को भेज दिए.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
जानकारी के अनुसार यह मामला बाड़मेड़ सदन थाना इलाके शिव नगर का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले रेलवे अधिकारी के साथ ये हादसा उस समय हुआ जब दो लड़कियों ने 4 लोगों के साथ मिलकर अधिकारी को लूटने की कोशिश की. वहीं शख्स ने इन सभी के खिलाफ सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. अधिकारी का कहना है कि आज से 2 महीने पहले मेरा इन लड़कियों के साथ संपर्क था. अपना मोबाइल नंबर उसने शेयर किया. हर 5 से 10 दिन में टिकट संबंधित जानकारी देने के लिए उनसे बातचीत होती रहती थी.
ऐसे बना लिया बंधक
अधिकारियों का कहना है कि इसी तरह लड़कियों का उसे 5-6 दिन पहले फोन आया. महिला ने अपनी एक और सहेली दोस्त से अधिकारी को मिलवाया. उसका नंबर दिया. दोनों की बात हुई मिलने के लिए बुला लिया. जब अधिकारी मिलने के लिए पहुंचा तो शिवनगर एरिया में एक मकान में लड़कियां अधिकारी को ले गई. कई देर इंतजार करने के बाद 2 युवक पहुंचे दोनों ने मारपीट शुरू की और मकान में ले जाकर अधिकारी को बंधक बना दिया.
बताया गया कि अधिकारी के कपड़े उतारे और उससे 10 लाख रुपये की मांग करने लगे. जब उसने कहा कि उसके पास इतने पासे नहीं है तो उसकी अश्लील वीडियो तैयार की और उसे शेयर करने की धमकियां देना शुरू कर दिया. लड़कियों ने इस मामले को महिला थाने में दर्ज करवाकर अधिकारी को जेल भेजने की धमकी दी. यहां तक की व्हाट्सऐप पर पत्नी को फोन मिलाया और अश्लील फोटो भेज दिए. इसके बाद पीड़ित को वापस हाईवे पर सुनसान जगह पर छोड़ दिया.