रक्षाबंधन पर CM भजनलाल का महिलाओं को बड़ा तोहफा, दो दिन तक राजस्थान रोडवेज में कर सकेंगी फ्री यात्रा

    जयपुर में रविवार को आयोजित ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन - आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान’ कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने इस विशेष घोषणा के जरिए बहनों को खुश कर दिया. उन्होंने बताया कि 9 और 10 अगस्त 2025 को राज्य की सभी महिलाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी.

    Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma announced free bus travel for women
    Image Source: Social Media

    जयपुर: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक होता है, और इस बार राजस्थान की बहनों के लिए यह और भी खास होने वाला है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राज्य की महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है.

    महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा

    जयपुर में रविवार को आयोजित ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन - आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान’ कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने इस विशेष घोषणा के जरिए बहनों को खुश कर दिया. उन्होंने बताया कि 9 और 10 अगस्त 2025 को राज्य की सभी महिलाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी.

    इस फैसले से उन बहनों को बड़ी राहत मिलेगी जो रक्षाबंधन पर अपने भाइयों के घर जाना चाहती हैं, लेकिन सफर की लागत उन्हें परेशान करती है. अब महिलाएं आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगी और त्योहार की खुशियों को अपने परिवार संग मना सकेंगी.

    किन बसों में लागू होगी सुविधा?

    यह सुविधा राज्य के भीतर चलने वाली साधारण और एक्सप्रेस बसों में उपलब्ध होगी. वोल्वो, एसी और ऑल इंडिया परमिट वाली बसें इस योजना से बाहर रखी गई हैं. यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क होगी और इसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी. सरकार की ओर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) को इस फ्री सेवा के लिए पुनर्भरण किया जाएगा.

    मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

    मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश की बहों को तोहफा देते हुए सीएम ने कहा कि आपकी समस्या अब आपकी नहीं, हमारी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति में महिलाओं का स्थान पुरुषों से ऊपर माना गया है. जैसे हम कहते हैं- सीता-राम, राधे-श्याम, लक्ष्मी-नारायण. भगवान के नाम से पहले देवी का नाम आता है, यही हमारी परंपरा है. 

    ये भी पढ़ें: राजस्थान में 2699 इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, सरकार ने जारी किया आदेश, जानें क्यों लिया ये फैसला