Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के हनीमून की तस्वीरें अब सिर्फ यादें नहीं, बल्कि एक मर्डर मिस्ट्री की पहली कड़ी बन चुकी हैं. 11 मई को शादी और 22 मई को मेघालय के लिए रवाना हुआ यह नवविवाहित जोड़ा अब देशभर में सुर्खियों में है. 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला और पत्नी सोनम लापता थी. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले को और गहरा बना दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजा की हत्या किसी हादसे में नहीं, बल्कि बेहद निर्मम तरीके से की गई. उसके सिर पर दोनों ओर धारदार हथियार से वार किया गया. आगे और पीछे, दोनों जगह घातक चोटें थीं, जो उसकी मौत की वजह बनीं. इस रिपोर्ट के बाद मेघालय सरकार ने एसआईटी गठित की और जांच की रफ्तार तेज हो गई.
सोनम की चुप्पी और वायरल वीडियो
इस बीच सोनम रघुवंशी का एक शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मांग भरते समय एक भी मुस्कान नहीं बिखेरती. चेहरे पर न कोई खुशी, न उत्साह बस एक अजीब सी शून्यता. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर रहा है कि क्या सोनम पहले से कुछ जानती थी? क्या यह शादी सिर्फ एक बहाना थी?
गाजीपुर से गिरफ्तारी और रहस्यमयी बयान
17 दिनों तक लापता रहने के बाद सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर देखा गया.ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया कि सोनम खुद को पीड़िता बता रही थी और कह रही थी कि पति की हत्या लूट के दौरान हो गई. लेकिन जब उससे पूछा गया कि वह वहां कैसे पहुंची, तो उसका जवाब था "कुछ याद नहीं."
परिवार को अब भी भरोसा नहीं
राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि सोनम इस हत्याकांड में शामिल हो सकती है. "वो इतनी गिर नहीं सकती," विपिन कहते हैं, लेकिन साथ ही यह भी मानते हैं कि जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वे चौंकाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: कितना कमाता था राज कुशवाह? जिसके लिए सोनम ने अपने पति को उतार दिया मौत के घाट