Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया और सनसनीखेज आरोप सामने आया है. राजा के छोटे भाई सचिन रघुवंशी ने इस केस में सोनम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजा की मौत केवल एक हत्या नहीं बल्कि तंत्र-मंत्र द्वारा की गई नरबलि है. सचिन का दावा है कि यह बलि सोनम ने अपने पिता की सेहत ठीक कराने के लिए अर्पित की है. इस नए खुलासे ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और जांच की दिशा अब इस रहस्यमय पहलू की ओर बढ़ रही है.
‘राजा की बलि दी गई है’
सचिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे भाई राजा की हत्या कोई साधारण वारदात नहीं है. यह नरबलि है. सोनम और उसके परिवार ने तंत्र-मंत्र के जरिए ऐसा किया है. खास बात यह है कि सोनम के पिता पहले दो बार हार्ट अटैक से गुज़र चुके थे, लेकिन अब वे स्वस्थ हैं. मेरा सवाल है कि 60 साल के बुजुर्ग की सेहत के लिए मेरे भाई की बलि क्यों ली गई?” इस बयान ने मामले को एक नई दिशा दे दी है.
पुलिस जांच की नई दिशा
सचिन के आरोपों के बाद शिलॉन्ग और इंदौर पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सोनम और उसके परिवार का तंत्र-मंत्र से कोई नाता है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हत्या के पीछे कोई गुप्त साजिश तो नहीं है. हालांकि अभी तक सोनम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, परन्तु सचिन के इस खुलासे ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है.
क्या है पूरा मामला?
राजा रघुवंशी की हत्या लगभग दो हफ्ते पहले मेघालय के शिलॉन्ग में हुई. राजा अपने हनीमून पर गए थे, जहां सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. इस मामले में मेघालय पुलिस ने सोनम सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई गुप्त तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं, जो इस साजिश को साबित करते हैं.
वहीं, अब अगर सचिन के आरोप सच साबित हुए, तो यह केस केवल एक हत्या का मामला नहीं रहेगा, बल्कि एक बड़ी तंत्र-मंत्र और बलि कांड के रूप में सामने आएगा. ऐसे में सोनम और उसके पूरे परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर पहलू की गहन जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: शादी, धोखा और कत्ल! कोर्ट में ये 2 शख्स खोलेंगे सोनम का काला चिट्ठा, जज को बताएंगे हनीमून मर्डर मिस्ट्री का पूरा सच