शादी, धोखा और कत्ल! कोर्ट में ये 2 शख्स खोलेंगे सोनम का काला चिट्ठा, जज को बताएंगे हनीमून मर्डर मिस्ट्री का पूरा सच

    Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. एक सुखद हनीमून ट्रिप के सपने के साथ शुरू हुआ यह सफर, अब एक जघन्य मर्डर मिस्ट्री में बदल चुका है.

    Raja Raghuvanshi Murder Case 2-witness-expose-sonam-raghuvanshi-in-courtroom
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. एक सुखद हनीमून ट्रिप के सपने के साथ शुरू हुआ यह सफर, अब एक जघन्य मर्डर मिस्ट्री में बदल चुका है. हर दिन इस मामले में नए मोड़ आ रहे हैं और खुलासों ने सभी को हैरान कर दिया है. सवाल उठ रहे हैं — क्या यह महज एक दुर्घटना थी? या फिर एक सोची-समझी साजिश?

    जैसे-जैसे सुलझती गुत्थी, वैसे-वैसे बढ़ती पेचीदगी

    शुरुआत में यह हत्या एक दुखद घटना प्रतीत हुई, लेकिन जैसे ही पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, कहानी के कई परतें खुलने लगीं. मेघालय के मन्हा होटल में राजा रघुवंशी की मौत के समय सोनम रघुवंशी उनके साथ थीं. लेकिन CCTV फुटेज में जो देखा गया, उसने पुलिस को चौंका दिया — सोनम का बर्ताव पूरी तरह सामान्य था. ना कोई घबराहट, ना कोई तनाव. क्या कोई अपराधी इस कदर निश्चिंत हो सकता है?

    अब तक सोनम ने पुलिस के सामने कई बार अपने बयान बदले हैं. कभी वह कहती है कि उसने राजा से परिवार के दबाव में शादी की, तो कभी खुद को मासूम बताती है. इन विरोधाभासी बयानों ने पुलिस को और सतर्क कर दिया है. इसी वजह से अब पुलिस सोनम से उसके माता-पिता और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोबारा पूछताछ करेगी, ताकि बयानों की सच्चाई परख सकें.

    कौन हैं वो दो गवाह?

    इस केस में अब दो अहम गवाह सामने आने वाले हैं, जो सोनम और राजा के रिश्ते की असलियत से लेकर हत्या से पहले और बाद की गतिविधियों से भी वाकिफ हैं. माना जा रहा है कि ये दोनों गवाह अदालत में कुछ ऐसे खुलासे कर सकते हैं, जो सोनम के लिए हालात को और गंभीर बना सकते हैं. इन गवाहों के बयानों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा — क्या सोनम निर्दोष है या हत्याकांड की साजिशकर्ता?

    मेघालय पुलिस पूछताछ के लिए सोमन रघुवंशी के माता-पिता को बुला रही है. अगर पूछताछ के दौरान पुलिस को ऐसा कुछ भी लगता है कि सोनम के बयान उसके मां-पिता से मिलते नहीं हैं तो कोर्टरूम में गवाही के लिए बुला सकती है. ताकि सोनम किसी भी तरह से आरोप दूसरों पर मढ़कर बच न सके.

    अब अदालत तय करेगी सोनम की किस्मत

    यह मामला अब अदालत की दहलीज़ पर पहुंच चुका है. सबूतों में CCTV फुटेज, होटल की एंट्री रजिस्टर, कॉल डिटेल्स और सोनम के मोबाइल की लोकेशन शामिल हैं. गवाहों की गवाही के साथ इन सबूतों की बारीकी से जांच के बाद यह तय होगा कि सोनम अकेली अपराधी है या इसके पीछे कोई और चेहरा भी छिपा है. इस केस की कहानी अब सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं रही. सोनम के व्यवहार में भी कई असामान्य बातें दिख रही हैं — सिंदूर और मंगलसूत्र हटाना, मुस्लिम लिबास पहनना, चुप्पी साध लेना — ये सब ऐसे संकेत हैं जो किसी गहरे बदलाव या पूर्व नियोजित योजना की ओर इशारा करते हैं.

    ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन हनीमून' में बड़ा खुलासा, सोनम के 2 प्लान हुए फेल, अगर ये चाल हो जाती कामयाब तो बच जाता राजा रघुवंशी