'ऑपरेशन हनीमून' में बड़ा खुलासा, सोनम के 2 प्लान हुए फेल, अगर ये चाल हो जाती कामयाब तो बच जाता राजा रघुवंशी

    Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या केस देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में पांच आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि राज कुशवाह हत्या का मास्टरमाइंड था और सोनम ने उसका साथ दिया था.

    If Sonam Raghuvanshi s two plans had been successful Raja Raghuvanshi life would have been saved
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या केस देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में पांच आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि राज कुशवाह हत्या का मास्टरमाइंड था और सोनम ने उसका साथ दिया था. बाकी तीन युवक दोस्ती के नाते हत्या में शामिल हुए. लेकिन केस की जांच में ऐसा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जो इस पूरे मामले को नई दिशा दे रहा है. दरअसल, राजा और सोनम ने शादी से पहले दो ऐसे खतरनाक प्लान बनाए थे, जो कामयाब हो जाते तो शायद राजा की जान बच जाती.

    पहला प्लान: फेक मर्डर बनाकर भागने की साजिश

    पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में शादी से पहले राज और सोनम ने एक योजना बनाई. उन्होंने सोचा कि किसी अंजान महिला को खोजा जाएगा, जिसका रूप सोनम से मिलता-जुलता हो. फिर उस महिला की हत्या कर उसे जला दिया जाएगा. मरी हुई महिला की लाश सोनम की स्कूटी के पास छोड़ दी जाएगी. इससे लोग समझेंगे कि सोनम की मौत हो गई है. इसके बाद दोनों कहीं भागकर शादी कर लेंगे. मगर यह योजना विफल रही.

    दूसरा प्लान: पानी में डूबने का ड्रामा

    पहले प्लान के नाकाम होने के बाद, उन्होंने दूसरा प्लान बनाया. इसमें सोनम पिकनिक स्पॉट पर पानी में डूबने का नाटक करेगी. लोग उसे डूबा हुआ समझेंगे और परिवार भी उसे मृत मान लेगा. फिर राज-सोनम कहीं दूर जाकर शादी कर अपना जीवन शुरू करेंगे. यह प्लान भी सफल नहीं हो पाया. अंत में उन्होंने राजा की हत्या की योजना बनाई.

    दोस्ती के चलते हुई हत्या

    राज, सोनम और उनके तीन दोस्तों ने हत्या की योजना मेघालय के एक रेस्टोरेंट में बनाई थी. इस प्लान में सफलता मिलती, लेकिन उनकी साजिश पकड़ में आ गई. राजा की हत्या के बाद परिवार में गहरा शोक छा गया. सोनम के बड़े भाई गोविंद ने कहा कि अगर उन्हें पता होता तो वे राज और सोनम की शादी करवा देते, जिससे राजा की जान बच सकती थी. गोविंद ने सोनम को माफ करने से इंकार करते हुए कहा कि उसने पूरे मध्य प्रदेश का नाम खराब किया है.

    ये भी पढ़ें: युवती को मिला सोनम रघुवंशी की शादी का कार्ड, तुरंत राजा के भाई को मिलाया फोन, बताई वो बात जो पुलिस को भी नहीं पता