'उसकी आत्मा भटक रही है...', राजा रघुवंशी के भाई ने कहा - जहां मिली थी लाश, वहीं कराएंगे पूजा-पाठ

    इंदौर के प्रसिद्ध ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लगभग दो महीने हो चुके हैं, लेकिन उनका परिवार अभी भी इस सदमे से बाहर नहीं निकल सका है. हत्या के बाद से राजा की आत्मा के भटकने का दावा करते हुए उनके परिवार ने एक अनोखा कदम उठाने का निर्णय लिया है.

    Raja Raghuvanshi family will perform puja at the place where dead body found in Meghalaya
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के प्रसिद्ध ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लगभग दो महीने हो चुके हैं, लेकिन उनका परिवार अभी भी इस सदमे से बाहर नहीं निकल सका है. हत्या के बाद से राजा की आत्मा के भटकने का दावा करते हुए उनके परिवार ने एक अनोखा कदम उठाने का निर्णय लिया है. परिवार ने मेघालय में उस स्थान पर पूजा-पाठ कराने का फैसला किया है, जहां राजा का शव 2 जून को मिला था. आरोपों के अनुसार, राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी.

    राजा रघुवंशी की हत्या और शव की बरामदगी

    राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई 2023 को हुई थी. उनकी लाश ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में पाई गई थी. जांच में खुलासा हुआ कि उनकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा पर हमला किया और फिर उसकी लाश को खाई में फेंक दिया. राजा और सोनम की शादी 11 मई 2023 को हुई थी, और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए गए थे. पुलिस ने काफी छानबीन के बाद राजा का शव बरामद किया.

    "राजा की आत्मा भटक रही है"

    राजा के परिवार का मानना है कि उनकी आत्मा अब भी भटक रही है. राजा के भाई विपिन ने मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंचकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह उस स्थान पर पूजा कराएंगे जहां राजा का शव मिला था. विपिन का कहना है कि "राजा की आत्मा अब भी यहां भटक रही है, और हमें लगता है कि पूजा कराने से उसे शांति मिल सकती है." हालांकि, विपिन ने यह नहीं बताया कि पूजा कब कराई जाएगी और उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि राजा की आत्मा अब भी घर में भटक रही है. इससे पहले राजा के पिता भी यही महसूस कर चुके थे कि बेटे की आत्मा घर में भटक रही है.

    जमानत रोकने का प्रयास

    राजा के परिवार ने इस मामले में एक और महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है. राजा के भाई विपिन ने कहा कि वह सोनम और राज की जमानत रोकने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. अगर उनके द्वारा जमानत की याचिका दायर की जाती है, तो उसका विरोध किया जाएगा. विपिन ने यह भी कहा कि सोनम का भाई गोविंद अपनी बहन और उसके प्रेमी को जमानत दिलाने की कोशिश कर रहा है. परिवार का कहना है कि अगर सोनम और राज को जमानत मिलती है, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है. 

    ये भी पढ़ें: कौन है वो शख्स, जिससे मिलने को तड़प रही सोनम रघुवंशी? जेल प्रशासन से लगा रही गुहार