Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पहले ही देशभर में आपराधिक हलचल पैदा कर दी है, लेकिन अब यह मामला एक नए मोड़ पर आ पहुंचा है. इस हाई-प्रोफाइल केस में जेल में बंद सोनम रघुवंशी ने ऐसा अनुरोध किया है, जिसने जांच एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है.
सोनम रघुवंशी, जो इस वक्त शिलॉन्ग जेल में बंद हैं, ने जेल प्रशासन को एक औपचारिक आवेदन देकर गुजरात के एक व्यापारी से मिलने की अनुमति मांगी है. सोनम का दावा है कि यह व्यक्ति उसका पुराना बिजनेस पार्टनर है और उनसे बात करना बेहद जरूरी है.
कारोबारी साझेदारी या छुपा हुआ सच?
सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात सिर्फ कारोबारी चर्चा तक सीमित नहीं लगती. जांच एजेंसियों को शक है कि यह व्यापारी न सिर्फ सोनम का बिजनेस पार्टनर है, बल्कि राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों का भी गवाह या सहभागी हो सकता है.
व्यापारी की रहस्यमयी पहचान
इस व्यापारी की पहचान को अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन खुफिया सूत्रों की मानें तो वह कई राज्यों में फैले कारोबारी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और उसका अतीत विवादों से भरा रहा है. ऐसे में सोनम का इस समय उससे मिलने की ज़िद कई सवाल खड़े कर रही है.
निगरानी में हो सकती है मुलाकात
प्रशासन इस समय इस बात पर विचार कर रहा है कि इस मुलाकात की इजाजत दी जाए या नहीं. अगर अनुमति दी जाती है, तो यह मीटिंग सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में और जांच अधिकारियों की उपस्थिति में होगी ताकि किसी तरह की गुप्त या गैरकानूनी जानकारी का आदान-प्रदान न हो सके.
क्या मिलेगा नया सुराग?
अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि क्या यह अनुरोधित मुलाकात किसी ठोस सुराग को जन्म दे पाएगी. क्या सोनम का यह कदम महज एक चाल है या फिर सच में इस मुलाकात से हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई जा सकती है?
ये भी पढ़ें- सावधान! मोबाइल से तुरंत डिलीट कर दें ये Apps, भूलकर भी न करें डाउनलोड, सरकार ने जारी की चेतावनी