Railway Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे ने एक बड़ा मौका पेश किया है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत कुल 312 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, चीफ लॉ असिस्टेंट, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर सहित कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में सबसे अधिक पद जूनियर ट्रांसलेटर के लिए 202 रखे गए हैं. इसके अलावा, चीफ लॉ असिस्टेंट के 22 पद, पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के 7, सीनियर पब्लिक इंस्पेक्टर के 15, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर के 24 पद, तथा साइंटिफिक और तकनीकी कैटेगरी के पद भी शामिल हैं.
योग्यता और आयु सीमा
आरआरबी के अनुसार, अलग-अलग पदों के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. जूनियर ट्रांसलेटर के लिए संबंधित विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य है. लॉ से जुड़े पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ डिग्री चाहिए. वहीं, साइंटिफिक असिस्टेंट और लैब असिस्टेंट जैसे तकनीकी पदों के लिए विज्ञान में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है.
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है, जबकि अधिकतम आयु पद के अनुसार 30 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है. आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के उम्मीदवार सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट के पात्र होंगे.
वेतन और भत्ते
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार आकर्षक वेतन मिलेगा. अधिकांश पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को ₹35,400 प्रति माह का वेतन मिलेगा, जबकि चीफ लॉ असिस्टेंट जैसे उच्च पदों पर चयनित उम्मीदवार ₹44,900 प्रति माह तक कमा सकेंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
आवेदन शुल्क और रिफंड
आवेदन शुल्क जनरल, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए ₹500, जबकि SC/ST उम्मीदवारों के लिए ₹250 रखा गया है. रेलवे ने रिफंड की सुविधा भी दी है. CBT-1 परीक्षा में शामिल होने वाले जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ₹400, जबकि SC/ST वर्ग को पूरा ₹250 वापस मिलेगा.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले rrbapply.gov.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें. उसके बाद लॉगिन कर फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें. फॉर्म का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें.
रेलवे की यह भर्ती युवाओं के लिए स्थायी और आकर्षक सरकारी नौकरी का मौका है. इसके तहत न केवल मासिक वेतन बल्कि केंद्र सरकार के अनुसार भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे समय रहते ऑनलाइन आवेदन पूरा कर दें.
ये भी पढ़ें- एक बटन दबाते लाहौर साफ! ₹78217 करोड़ की डिफेंस डील की तैयारी में भारत, मिलेंगे कई खतरनाक हथियार