Rabri Devi Bungalow: बिहार में एनडीए की सत्ता में वापसी के साथ ही राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव दिखने लगा है. नई सरकार के गठन के सिर्फ कुछ ही दिनों बाद राज्य के भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका वर्तमान सरकारी आवास खाली करने का आदेश जारी कर दिया.
यह कदम सीधे-सीधे संकेत देता है कि सत्ता परिवर्तन का असर अब सरकारी आवासों तक पहुंच गया है. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते राबड़ी देवी को नया आवास तुरंत आवंटित भी कर दिया गया है.