Sergei Shoigu: भारत और रूस के रिश्ते एक बार फिर वैश्विक मंच पर चर्चा का विषय बन गए हैं. ऐसे समय में जब अमेरिका भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर लगातार दबाव बना रहा है, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की रूस यात्रा एक रणनीतिक संदेश देती है. इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी रणनीतिक साझेदारी में नई ऊर्जा भर दी है.
डोभाल की मास्को यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से हुई, जो खुद रूसी सत्ता प्रतिष्ठान के एक बेहद प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं. इस मुलाकात में विशेष रूप से भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई.
क्या है इस मुलाकात का महत्व?
डोभाल और शोइगु की यह बातचीत सिर्फ एक औपचारिक मीटिंग नहीं थी. इसमें आगामी द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन की तैयारी, बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग, और वैश्विक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इस साल के अंत में भारत यात्रा संभावित है, जिसकी तैयारी अब ज़ोर पकड़ चुकी है.
रूस की सत्ता के केंद्र में
सर्गेई शोइगु, जो अब रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव हैं, 2012 से 2024 तक रूस के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें व्लादिमीर पुतिन का बेहद करीबी माना जाता है. दोनों की दोस्ती 1990 के दशक से चली आ रही है, और वे अक्सर साइबेरिया में छुट्टियां साथ बिताते नज़र आते हैं. शोइगु, रूस की आंतरिक सुरक्षा और सैन्य मामलों में निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं. यूक्रेन युद्ध के दौरान उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगे और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया.
पुतिन-डोभाल की मुलाकात भी बनी सुर्खियां
डोभाल ने मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की. इस मुलाकात में रूस के शीर्ष अधिकारी जैसे कि शोइगु और राष्ट्रपति के सलाहकार यूरी उशाकोव भी मौजूद थे. यह बातचीत रणनीतिक साझेदारी को लेकर एक अहम मोड़ मानी जा रही है. इस मुलाकात के बाद यह लगभग तय हो गया है कि पुतिन इस साल के अंत में भारत आएंगे.
विदेश मंत्री की भी रूस यात्रा तय
अब खबर है कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी अगस्त में रूस की यात्रा पर जाएंगे. यानी दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय वार्ताओं और रणनीतिक संवाद की श्रृंखला आने वाले हफ्तों में और तेज़ होने वाली है.
रूस की प्रतिक्रिया
भारत में स्थित रूसी दूतावास ने टेलीग्राम पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, "7 अगस्त को रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बातचीत की. दोनों पक्षों ने भारत-रूस विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन की तैयारियों में मिलकर काम करने पर सहमति जताई."
यह भी पढ़ें- बजट में Infinix लाया 64 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन, गेमिंग में खूब; पहली सेल में मिल रहा इतना डिस्काउंट