बजट में Infinix लाया 64 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन, गेमिंग में खूब; पहली सेल में मिल रहा इतना डिस्काउंट

    Infinix GT 30 5G launched: स्मार्टफोन मार्केट में गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए Infinix ने अपने नए हैंडसेट GT 30 5G Plus को लॉन्च कर दिया है. दमदार प्रोसेसर, खास AI फीचर्स, कस्टमाइजेबल LED पैनल और शानदार कैमरा सेटअप के साथ यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में सीधे मुकाबले के लिए उतरा है.

    Infinix GT 30 5G launched know price and specifications details
    Image Source: Social Media

    Infinix GT 30 5G launched: स्मार्टफोन मार्केट में गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए Infinix ने अपने नए हैंडसेट GT 30 5G Plus को लॉन्च कर दिया है. दमदार प्रोसेसर, खास AI फीचर्स, कस्टमाइजेबल LED पैनल और शानदार कैमरा सेटअप के साथ यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में सीधे मुकाबले के लिए उतरा है. कंपनी ने इसे खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया है जो गेमिंग के साथ-साथ स्टाइल और परफॉर्मेंस को भी अहमियत देते हैं.

    GT 30 5G Plus में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के साथ आता है. 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के कारण धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है. मजबूती के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का इस्तेमाल हुआ है.

    परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

    स्पीड और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया गया है. फोन Android 15 आधारित XOS 15 पर चलता है. कंपनी ने 2 बड़े OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है.

    खास AI फीचर्स

    इस डिवाइस में Infinix AI के कई टूल्स मौजूद हैं—जैसे AI Note, Folax AI वॉयस असिस्टेंट, AI Writing Assistant और AI Gallery. इसके अलावा Google का Circle to Search फीचर भी इसमें शामिल है. बैक पैनल पर Mecha Light LED Unit दी गई है, जिसमें 10 से ज्यादा लाइटिंग पैटर्न को कस्टमाइज किया जा सकता है.

    कैमरा सेटअप

    फोन में डुअल रियर कैमरा मौजूद है, जिसमें 64MP Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

    बैटरी और चार्जिंग

    GT 30 5G Plus में 5500mAh बैटरी लगी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग, 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और बायपास चार्जिंग सपोर्ट करती है.

    कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी

    फोन में 5G, Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.3 और USB Type-C पोर्ट है. इसमें Infinix की UltraLink टेक्नोलॉजी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

    कीमत और उपलब्धता

    • 8GB 128GB वेरिएंट: ₹19,499
    • 8GB 256GB वेरिएंट: ₹20,999
    • इसकी बिक्री 14 अगस्त से Flipkart पर शुरू होगी.
    • मुकाबले में इसे Poco X7 5G, Realme P3 Pro 5G और Vivo T3 5G जैसे फोन से टक्कर मिलेगी.

    यह भी पढ़ें: ब्रेन जैसा कंप्यूटर! चीन ने बनाया AI न्यूरॉन्स से लैस सुपर सिस्टम 'डार्विन मंकी', जानें खासियत