'तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है...' बॉयफ्रेंड ने पति को बताई ये बात, फिर दोनों ने महिला और 3 बच्चों की ले ली जान

    बिहार के पूर्णिया जिले के किलपाड़ा गांव में छह महीने पहले एक मां और उसके तीन मासूम बच्चों की मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया था. सभी ने माना कि यह आत्महत्या है. मगर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो इस ‘सुसाइड केस’ की परतें खुलनी शुरू हुईं और हकीकत में यह एक खौफनाक साजिश में तब्दील हो गया.

    purnia family murder case solved husband boy friend killed woman
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Purnia News: कभी-कभी जो आंखों के सामने दिखता है, वही सच नहीं होता. बिहार के पूर्णिया जिले के किलपाड़ा गांव में छह महीने पहले एक मां और उसके तीन मासूम बच्चों की मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया था. सभी ने माना कि यह आत्महत्या है. मगर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो इस ‘सुसाइड केस’ की परतें खुलनी शुरू हुईं और हकीकत में यह एक खौफनाक साजिश में तब्दील हो गया. इस कत्ल की पटकथा खुद महिला के पति और उसके प्रेमी ने मिलकर लिखी थी.

    चार लाशें, एक झूठी कहानी

    30 वर्षीय बबिता कुमारी और उसके तीन बच्चे रिया (8), सूरज (5) और सुजीत (3) अपने ही घर में फंदे पर लटके मिले थे. पति रवि शर्मा ने गांव वालों को बताया कि वह मंदिर में मीटिंग में था, तभी पत्नी का फोन आया, उसने उसे डांटा और बाद में लौटकर देखा तो सबकी मौत हो चुकी थी. रवि ने रोने और दरवाजा तोड़ने का ऐसा नाटक किया कि गांव वाले भी मान बैठे कि बबिता ने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने भी रवि के दिए सबूतों और पड़ोसियों के बयानों पर भरोसा कर यूडी केस दर्ज कर मामले को बंद कर दिया.

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदल दी पूरी कहानी

    मौत के कुछ दिनों बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया. रिपोर्ट में साफ लिखा था कि बबिता और उसके बच्चों की मौत गला दबाकर की गई थी. यह सुनते ही पुलिस भी हैरान रह गई. तत्काल केस की दोबारा जांच शुरू की गई और बबिता के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई, जिसने इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभाई.

    प्रेम-प्रसंग ने लिखी मौत की पटकथा

    जांच में सामने आया कि बबिता का प्रेम-प्रसंग गांव के निलेश कुमार से चल रहा था. निलेश पहले से शादीशुदा था और बबिता उस पर शादी का दबाव बना रही थी. परेशान होकर निलेश ने यह बात रवि शर्मा को बता दी, जो पहले से पत्नी पर शक कर रहा था. शक और नफरत ने दोनों को हत्यारा बना दिया.

    कत्ल की रात और खौफनाक मंजर

    वारदात की रात दोनों ने घर में घुसकर पलंग पर सो रही बबिता का गला दबाकर हत्या कर दी. शोर सुनकर पास में सो रहे तीन मासूम बच्चे जाग गए, और रोने लगे. डर और पकड़े जाने के डर से दोनों ने बच्चों को भी मार डाला. बाद में सभी को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई.

    पति ने रचा ड्रामा, गांव वाले रह गए हैरान

    रवि ने मंदिर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, कॉल्स किए और गांव लौटकर दरवाजा तोड़कर जोर-जोर से रोने का ड्रामा किया. सभी को यही लगा कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मगर पोस्टमार्टम की सच्चाई ने इस खून की पटकथा को उजागर कर दिया.

    हत्यारे गिरफ्तार

    पुलिस ने पति रवि शर्मा और प्रेमी निलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रौटा थानाध्यक्ष कुणाल सौरव ने बताया कि पहले दर्ज यूडी केस को अब हत्या में बदल दिया गया है. गांव वाले अब भी स्तब्ध हैं कि उन्होंने जो ‘सुसाइड’ देखा, वह दरअसल एक खूनी नाटक था, जो शक, धोखा और लालच के कारण रचा गया.     

    ये भी पढ़ें: चंदन मिश्रा मर्डर केस में 'रहस्यमयी लेडी डॉन' की एंट्री, नीशू खान से खास कनेक्शन, जानें कौन है वो खतरनाक महिला