पत्नी ने सोते पति का काटा गला, खून के छींटों से जागे बच्चे, पूर्णिया में दिल दहला देने वाली वारदात

    Purnea News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली.

    Purnea wife killed husband in food dispute bihar domestic violence
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Purnea News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली. यह वारदात पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में हुई. गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है.

    दोनों के बीच खाने को लेकर हुआ विवाद

    मृतक की पहचान *बालो दास* के रूप में हुई है, जो पेशे से दैनिक मजदूर था. रोज की तरह वह शनिवार रात को मजदूरी कर घर लौटा और पत्नी उषा देवी से खाने की मांग की. उषा देवी ने साफ कह दिया कि उसने खाना नहीं बनाया है. इस पर बालो दास ने बच्चों को भी बिना खाना खिलाए सुला देने की बात पर नाराजगी जताई और गुस्से में पत्नी को डांट लगानी शुरू कर दी.

    सोते समय पत्नी ने कर दिया वार

    झगड़े के बाद बालो दास गुस्से में नहाकर अपने बच्चों के पास सो गया. लेकिन इसी बीच पति-पत्नी के बीच बहस जारी रही. रात में जब बालो दास गहरी नींद में था, उसी समय पत्नी उषा देवी ने धारदार हथियार उठाया और पति की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. उषा देवी ने गुस्से में लगातार कई बार वार किया, जिससे घटनास्थल पर ही बालो दास की मौत हो गई.

    बच्चों की आंखों के सामने खौफनाक मंजर

    घटना के समय खून के छींटे बच्चों पर पड़ने से उनकी नींद टूट गई. उन्होंने जब अपनी मां को पिता की गर्दन पर वार करते देखा तो डर से चीखते हुए बाहर भागे. बच्चों की आवाज सुनकर गांव वाले वहां इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

    महिला को किया गया गिरफ्तार

    घटना को अंजाम देने के बाद उषा देवी मौके से फरार हो गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे आमारी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि बालो दास के बाहर मजदूरी पर जाने के दौरान घर में गैर मर्दों का आना-जाना बना रहता था, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद होते रहते थे. खाना बनाने की मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद हत्या में तब्दील हो गया और पूरा परिवार उजड़ गया.

    ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, 2025 तक 50 लाख नौकरियों के बाद अब 2030 तक एक करोड़ लोगों को देंगे रोजगार