Punjab Cabinet Expansion: पंजाब की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में छठी बार कैबिनेट में बदलाव करते हुए लुधियाना पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. गुरुवार को दोपहर 1 बजे पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे.
संजीव अरोड़ा को 17वें मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किया गया है, लेकिन कुलदीप सिंह धालीवाल को मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद अब मंत्रियों की कुल संख्या फिर से 16 रह गई है. इससे यह स्पष्ट हो गया कि पार्टी फिलहाल एक ही नया चेहरा कैबिनेट में शामिल करना चाहती है. हालांकि, पहले कयास लगाए जा रहे थे कि संजीव अरोड़ा के साथ दो और नेताओं को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी और दो मौजूदा मंत्रियों को हटाया जाएगा, लेकिन बुधवार देर शाम पार्टी ने साफ कर दिया कि सिर्फ अरोड़ा ही शपथ लेंगे.
कौन हैं संजीव अरोड़ा?
संजीव अरोड़ा एक सफल उद्यमी हैं, जिनका मुख्य व्यवसाय एक्सपोर्ट इंडस्ट्री से जुड़ा है. वह रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन हैं और पिछले 30 वर्षों से व्यवसायिक क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्होंने हैम्पटन बिजनेस पार्क और हैम्पटन होम्स का भी निर्माण किया है, जो चंडीगढ़ रोड पर स्थित एक प्रमुख इंडस्ट्रियल हब के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा, साल 2005 में उन्होंने अपने माता-पिता की स्मृति में कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की थी, जो अब तक सैकड़ों मरीजों की मदद कर चुका है.
2019 में अरोड़ा ने मेटल बिजनेस में भी कदम रखा और सुजुकी मोटर्स के साथ साझेदारी की. यह व्यवसाय भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना के अंतर्गत है, जिससे देश की औद्योगिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल रहा है.
राजनीति में नया चेहरा, लेकिन धमाकेदार एंट्री
राजनीतिक करियर की बात करें तो अरोड़ा महज दो साल पहले राजनीति में आए हैं. इसके बावजूद उन्होंने हाल ही में लुधियाना पश्चिम से हुए उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों से हराकर सभी को चौंका दिया. संजीव अरोड़ा ने कुल 35,179 वोट हासिल किए, जिससे साफ है कि जनता में उनके प्रति भरोसा मजबूत है.
ये भी पढ़ें: बठिंडा में इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर की संदिग्ध हालात में मौत, कार से मिला शव; अश्लील कंटेंट पर मिली थी धमकी