पंजाब के बठिंडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचा दी है. आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार से इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान लुधियाना की रहने वाली कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और विवादित कंटेंट को लेकर सुर्खियों में रहती थीं.
पुलिस के अनुसार, जिस कार में शव मिला है, वह खुद कंचन के नाम पर रजिस्टर्ड थी और पार्किंग में मंगलवार से खड़ी थी. जब गाड़ी से तेज बदबू आने लगी, तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने कार खोली तो अंदर कंचन का शव मिला. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया से लेकर धमकियों तक का सफर
कमल कौर इंस्टाग्राम पर एक चर्चित चेहरा थीं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.86 लाख से भी अधिक थी. हालांकि, वह अक्सर अपने अश्लील और विवादित वीडियो को लेकर आलोचनाओं और विवादों में घिरी रहती थीं.
इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि सात महीने पहले कमल को एक आतंकी संगठन से जान से मारने की धमकी मिली थी. पंजाब का कुख्यात आतंकी अर्श डल्ला न सिर्फ उन्हें खुलेआम धमका रहा था, बल्कि उसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऑडियो में वह कहता सुनाई दे रहा है – "ये लड़की सोशल मीडिया पर बड़ा गंद डालती है... अगर इसके घर में एक भी मर जाएगा तो कोई तूफान नहीं आएगा."
हत्या की आशंका, पुलिस को शक
पुलिस को शक है कि कंचन की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को यूनिवर्सिटी की पार्किंग में लाकर छोड़ दिया गया. इस एंगल से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की असली वजह सामने आ सके. पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है – चाहे वो पुरानी धमकियों का मामला हो, सोशल मीडिया एक्टिविटी या कोई निजी रंजिश.
ये भी पढ़ेंः The Kriti Effect: वो किरदार जो कृति खरबंदा के बिना अधूरे लगते