अहमदाबाद के बाद केदारनाथ में भी बड़ा हादसा, गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश से कई लोगों की हुई मौत

    Kedarnath Helicopter Crashed: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड इलाके से केदारनाथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह एक दुखद हादसे की खबर आई है. केदारनाथ रूट पर यात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई.

    Kedarnath Helicopter Crashed many people died
    Image Source: Social Media

    Kedarnath Helicopter Crashed: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड इलाके से केदारनाथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह एक दुखद हादसे की खबर आई है. केदारनाथ रूट पर यात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई.

    खराब मौसम बना हादसे की वजह

    जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब आर्यन एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में अचानक क्रैश हो गया. प्रारंभिक रिपोर्ट्स में खराब मौसम को इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि की है.

    मौके पर राहत और बचाव टीमें रवाना

    घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना कर दी गईं. नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत कार्य तेजी से जारी है.

    चश्मदीदों ने दी तत्काल सूचना

    हादसे की पहली सूचना गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन को दी. उन्होंने हेलिकॉप्टर को गिरते और आग की लपटों में घिरते देखा. सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल सक्रिय हो गए.

    केदारनाथ यात्रा में सुरक्षा को लेकर सवाल

    केदारनाथ यात्रा के इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बार-बार हो रही हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं ने एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में उड़ान भर रहे इन हेलिकॉप्टरों की सुरक्षा जांच को लेकर अब नई बहस छिड़ने की संभावना है.

    यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी आज साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की पांच दिवसीय यात्रा के लिए होंगे रवाना