बिहार के पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारंभ कर दिया है. इस मौके पर उन्होने खिलाड़ियों को भोजपुरी में बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि "खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान बिहार के अलग-अलग शहरों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. भारत में खेल अब एक संस्कृति के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं. यह खेल संस्कृति जितनी बढ़ेगी, भारत की सॉफ्ट पावर उतनी ही बढ़ेगी."
लिट्टी चोखा का स्वाद लेकर जाना चाहिए - पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि "आपको एक खिलाड़ी के रूप में मैदान में प्रदर्शन करना है, लेकिन आपको 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के राजदूत के रूप में भी अपनी भूमिका निभानी है. बिहार के बाहर से आए एथलीटों को भी लिट्टी चोखा का स्वाद लेकर जाना चाहिए. आपको बिहार का मखाना भी बहुत पसंद आएगा. इस भावना के साथ कि इससे खेल और देशभक्ति की भावना दोनों बढ़ेगी, मैं 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ की घोषणा करता हूं."
पीएम मोदी ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की भी तारीफ की. पीएम ने कहा कि "हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है. इसका मतलब है जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा."
8500 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग
बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 में भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 10,000 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, तकनीकी विशेषज्ञ और सपोर्ट स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं. पूरे 12 दिनों तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में 8500 से ज्यादा खिलाड़ी 28 खेल विधाओं में अपना दम दिखाएंगे.