'बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना है..', पहलगाम हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PAK को दी सख्त चेतावनी

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पहलगाम हमले को लेकर सख्त चेतावनी दी. स्कृति जागरण महोत्सव में उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि एक रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं अपने सैनिको के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं.

    Big statement of Defense Minister Rajnath Singh on Pahalgam terrorist attack
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पहलगाम हमले को लेकर सख्त चेतावनी दी. स्कृति जागरण महोत्सव में उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि एक रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं अपने सैनिको के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं.

    'आंख उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'

    उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हमारे सैनिक रणभूमि पर लड़ते हैं, और हमारे संत जीवनभूमि पर." पहलगाम हमले पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, "जो भारत की ओर आंख उठाएगा, वो बख्शा नहीं जाएगा. रक्षा मंत्री ने दो टूक कहा कि मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की सीमाओं की रक्षा करूं. जो भारत पर बुरी नजर डालेंगे, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली, उनका निर्णय और नेतृत्व हर देशवासी के लिए प्रेरणा है. उन्होंने जोर देते हुए यह भी कहा कि भारत की सुरक्षा और गरिमा किसी भी कीमत पर समझौते की मोहताज नहीं है.

    राजनाथ सिंह ने 'राजनीति' पर दिया जोर

    राजनाथ सिंह ने ‘राजनीति’ शब्द की गिरती गरिमा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति शब्द ‘राज’ और ‘नीति’ से मिलकर बना है, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस शब्द ने अपना मूल अर्थ खो दिया है. उन्होंने संत समाज से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि उन्हें भारत की राजनीति में नीति और मूल्य आधारित दृष्टिकोण को फिर से जीवित करना है.

    जापान के रक्षा मंत्री से मिलेंगे राजनाथ सिंह

    इसके अलावा रक्षा मंत्री ने अपने आगामी द्विपक्षीय दौरे की जानकारी साझा की. सोमवार को वे जापान के रक्षा मंत्री जेन नकातानी से मुलाकात करेंगे, जहां क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा हालात पर चर्चा के साथ-साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करने के रास्ते तलाशे जाएंगे.

    ये भी पढ़ें: भारत की वाटर स्ट्राइक, बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान, अब बगलिहार डैम से रोका चिनाब नदी का पानी