नई दिल्ली: भारत और फिलीपींस के संबंधों ने एक नया मुकाम हासिल किया है. फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुआल्डेज मार्कोस जूनियर इन दिनों भारत के पांच दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं और इसी क्रम में आज उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में महत्वपूर्ण मुलाकात की. यह बैठक सिर्फ औपचारिक नहीं रही, बल्कि इसमें कई स्तरों पर सहयोग को विस्तार देने पर ठोस चर्चा और समझौते हुए.
इस उच्च स्तरीय मुलाकात के दौरान आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता, रणनीतिक साझेदारी, रक्षा क्षेत्र में सहयोग, कनेक्टिविटी को बढ़ावा और लोगों के बीच संपर्क को प्रोत्साहित करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनी. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-फिलीपींस के कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया.