क्या ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात की हो रही तैयारी? दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी का बड़ा खुलासा

    Kim Jong Trump Meeting: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिका के साथ बातचीत को लेकर सकारात्मक संकेत दे रहे हैं. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी NIS की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर परिस्थितियाँ अनुकूल रहीं, तो किम वाशिंगटन में अमेरिकी नेतृत्व के साथ समिट कर सकते हैं.

    preparations for meeting between Trump and Kim Jong Un Big South Korea intelligence agency
    Image Source: ANI/ File

    Kim Jong Trump Meeting: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिका के साथ बातचीत को लेकर सकारात्मक संकेत दे रहे हैं. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी NIS की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर परिस्थितियाँ अनुकूल रहीं, तो किम वाशिंगटन में अमेरिकी नेतृत्व के साथ समिट कर सकते हैं.

    रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक अगले साल मार्च में अमेरिका और दक्षिण कोरिया की संयुक्त सैन्य अभ्यास के बाद होने की संभावना जताई जा रही है. संसद में NIS की ऑडिट रिपोर्ट के संदर्भ में सांसद ली सेओंग-क्वेन ने पत्रकारों को बताया कि, “हमारी एजेंसी का मानना है कि किम अमेरिका से बातचीत करने के लिए तैयार हैं और उचित समय आने पर वे संपर्क साधेंगे.”

    अमेरिका से बातचीत की शर्त

    हालांकि, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने साफ किया है कि वे अमेरिका से तभी बातचीत करेंगे जब वॉशिंगटन न्यूक्लियर हथियारों को खत्म करने की मांग से पीछे हटे. पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया दौरे के दौरान बातचीत का ऑफर दिया था, लेकिन किम ने सार्वजनिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया.

    ट्रंप ने मीडिया से कहा, “हम जल्दी ही वापस आएंगे और उत्तर कोरिया से मिलेंगे.” याद दिला दें कि 2018 और 2019 में किम और ट्रंप के बीच पहले भी शिखर वार्ता हुई थी, लेकिन न्यूक्लियर हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों के मसले पर बातचीत फिलहाल ठप है.

    किम जोंग उन की सेहत और उत्तराधिकारी

    हाल के रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किम को कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं है, हालांकि मीडिया में पहले यह खबरें आई थीं कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है. इसके अलावा, उनकी किशोर बेटी किम जू ए उत्तराधिकारी के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत कर रही हैं. हालांकि पिछले 60 दिनों से वह ज्यादा सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई हैं.

    यह भी पढ़ें- गाजा में युद्धविराम, IMEC कॉरिडोर का काम होगा शुरू... इजरायली विदेश मंत्री ने भारत को समर्थन का दिया भरोसा