प्रयागराज में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप; पिता, बहन और भांजी की कुल्हाड़ी से की हत्या, जानें पूरा मामला

    Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक परिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया. बिसानी उर्फ शिकोहाबाद के लोकापुर गांव में बड़े भाई मुकेश पटेल ने संपत्ति के विवाद के चलते अपने पिता राम सिंह, बहन साधना और भांजी आस्था की निर्मम हत्या कर दी.

    prayagraj triple murder case brother kills sister father niece
    Image Source: Social Media

    Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक परिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया. बिसानी उर्फ शिकोहाबाद के लोकापुर गांव में बड़े भाई मुकेश पटेल ने संपत्ति के विवाद के चलते अपने पिता राम सिंह, बहन साधना और भांजी आस्था की निर्मम हत्या कर दी. इस खौफनाक घटना में छोटे भाई मुकुंद पटेल भी निशाना बना, लेकिन किसी तरह वह बच निकला.

    परिवारिक झगड़े के कारण भयानक वारदात

    यह घटना 2 जनवरी की रात की है, जब मुकेश ने अपने पिता को मारने की नीयत से हमला किया. बहन और भांजी ने यह देखा, जिसके बाद मुकेश ने पास पड़ी कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या कर दी. उन्होंने शवों को खेत के पास एक कुएं में फेंक दिया और ऊपर से पुलाव डालकर उसे छुपा दिया. इस दौरान छोटे भाई मुकुंद को भी गोली मारने की कोशिश की गई, लेकिन वह किसी तरह बच निकला.

    पुलिस ने मुकेश को किया गिरफ्तार

    घटना के बाद, मुकुंद पटेल ने 4 जनवरी को पुलिस को सूचना दी. उसके जीवित रहने से पुलिस को जांच में मदद मिली, और 5 जनवरी को आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की वजह अपने पिता द्वारा उसे हिस्से की जमीन न देने को बताया. मुकेश ने स्वीकार किया कि उसे 10 बिस्वा जमीन का हक था, लेकिन जब यह जमीन छोटे भाई के नाम कर दी गई, तो गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

    पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद किया

    पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस अब हत्या के अन्य संभावित कारणों और पूर्व विवादों की भी जांच कर रही है.

    पुलिस की जांच जारी

    स्थानीय लोगों का कहना है कि मुकेश अक्सर संपत्ति को लेकर परिवार से झगड़ता रहता था, और ऐसे विवादों ने परिवार के अंदर गहरे मतभेद पैदा कर दिए थे. पुलिस इस परिवारिक त्रासदी के पीछे के अन्य कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके.

    ये भी पढ़ें: पहले चाउमीन खिलाई, चाय पिलाई.. फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट, मां ने ही करा दी सगी बेटी की हत्या