दिल्ली-एनसीआर में नवंबर का दूसरा हफ्ता पूरी तरह सर्दी और प्रदूषण के संगम का गवाह बन गया है. बुधवार, 13 नवंबर की सुबह हल्की धुंध के साथ शुरू हुई, जिससे दृश्यता पर असर पड़ा और हवा में ठंडक घुल गई. मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह का तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि दोपहर तक सूरज निकलने से पारा 25 से 26 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है. हालांकि, शाम ढलते ही फिर से ठंडी हवाएं लौटेंगी और रात का तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.